Wednesday, October 29, 2025

              रायपुर : जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा राज्योत्सव – मुख्य अतिथि होंगे राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा

              • कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक ने तैयारियों का लिया जाएगा

              रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत जिले में 2 से 4 नवम्बर 2025 तक हाई स्कूल मैदान जांजगीर में तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस राज्योत्सव के मुख्य अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंक राम वर्मा होंगे। जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाने के क्रम में कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय ने आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने राज्योत्सव को सफल एवं आकर्षक बनाने हेतु सभी विभागों को सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक पालन करने के निर्देश दिए।

              कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि राज्य निर्माण के 25 वर्षों में जिले द्वारा हासिल महत्वपूर्ण उपलब्धियों को आकर्षक प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने सांस्कृतिक मंच, बैठक व्यवस्था, पार्किंग, आगंतुकों के प्रवेश द्वार, सुरक्षा प्रबंधन तथा अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री आर.के. तंबोली, संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories