Thursday, September 18, 2025

रायपुर : प्रदेश के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने श्रमवीरों के बच्चों को बोर्ड परीक्षा में सफलता अर्जित करने पर दी शुभकामनाएं

  • कक्षा 10वीं एवं 12वीं मिलाकर 28 छात्र-छात्राओं को श्रम विभाग की ओर से दो-दो लाख रूपए प्रदान किए जाएंगे

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा है कि श्रमिकों के बच्चे भी समाज के अन्य वर्गाें के बच्चों की तरह उन्हें भी आगे बढ़ने का अवसर मिले। इस दिशा में श्रम विभाग द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश के श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा सफलता अर्जित करने वाले श्रमिक परिवार के बच्चों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि विष्णु देव की सरकार में अब मजदूर का बच्चा अब मजदूर नहीं रहेगा। श्रम मंत्री श्री देवांगन ने कहा है कि कक्षा 12वीं में तीन छात्राओं ने सर्वाेच्च अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर टॉप-10 में जगह बनाई है। इसी तरह कक्षा 10वीं मंे 25 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा पास की है। उन्हें श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को दो-दो लाख रूपए के प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। उक्त राशि मुख्यमंत्री श्री साय की मौजूदगी में उनके हाथों प्रदान की जावेगी.

इनमें कक्षा 12वीं में रायगढ़ जिले से पंजीकृत श्रमिक की बिटिया कुमारी कृतिका यादव, बेमेतरा जिले से ऋतु साहू एवं रायपुर जिले से लुभी साहू ने सफलता अर्जित की है। इसी तरह कक्षा 10वीं में नारायणपुर जिले से संदेश करंगा, जशपुर जिले से नगमन कुमार खुटिंया, पूर्णिमा पैकरा, हर्षिता सिंह, पूजा चौहान, ऋतु कर्रें, माही डडसेना, धमतरी जिले से सौरभ जोशी एवं डिंपल, सुकमा से प्रियंका मुचाकी, रायगढ़ जिले रौनित चौहान, बलरामपुर जिले बिट्टू कुशवाहा, सरगुजा जिले भूमिका राजवाडे एवं खूशबू बारिक, राजनांदगांव जिले भूमिका साहू, बालोद जिले भावन साहू, बिलासपुर से उत्कर्ष केशरवानी, बेमेतरा जिले से गीतिका वर्मा, मुंगेली जिले से गितिका वर्मा एवं गगन सिंह राजपूत, कोरबा जिले से निखिल कुमार एवं आस्था केशरवानी, इसी तरह सक्ती जिले से मेघा चंद्रा, पायल सिंह एवं अंशू पटेल के नाम शामिल हैं।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : आईटीआई में प्रवेश : 21 सितंबर रात्रि 11.59 बजे तक होगा पंजीयन

                                    सातवें और आठवें चरण की कांउसलिंग का शेड्यूल जारीपहले...

                                    रायपुर : पारापुर डायवर्सन योजना को मिली पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति

                                    350 हेक्टेयर कृषि भूमि की होगी सिंचाईरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories