Tuesday, June 24, 2025

रायपुर : राज्य नीति आयोग द्वारा प्रासंगिक विकासात्मक विषयों पर अध्ययन के लिए आर्थिक सहायता हेतु आवेदन आमंत्रित

  • आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य नीति आयोग ने राज्य के संतुलित और समग्र विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रासंगिक और विकासोन्मुखी विषयों पर अध्ययन प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए शिक्षकों, शोधकर्ताओं और निजी अनुसंधानकर्ताओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है। इच्छुक व्यक्ति या संस्थाएं आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार निर्धारित प्रारूप में अध्ययन प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते हैं। योजना दिशा-निर्देश तथा प्रासंगिक विषयों की सूची राज्य नीति आयोग की वेबसाईट https://niti.cg.gov.inपर उपलब्ध्य है, जिसके अनुसार निर्धारित प्रारूप में अध्ययन प्रस्ताव ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन ई-मेल आईडी ms niti@cg.gov.in पर सदस्य सचिव राज्य नीति आयोग को प्रेषित कर सकते हैं। ई-मेल द्वारा आवेदन भेजने की स्थिति में आवेदन की पीडीएफ फाईल के साथ एमएसवर्ड फाईल भी संलग्न करना आवश्यक है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img