Friday, December 27, 2024
              Homeछत्तीसगढ़रायपुर : राजभवन में दो दिवसीय टीबी स्क्रीनिंग कैंप का सफल आयोजन

              रायपुर : राजभवन में दो दिवसीय टीबी स्क्रीनिंग कैंप का सफल आयोजन

              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका की पहल पर राजभवन में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर मे X-Ray के माध्यम से स्क्रीनिंग कैंप में लगभग 76 अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच की गई। इसका उद्देश्य क्षय रोग (टीबी) के प्रति जागरूकता फैलाना और टीबी की प्रारंभिक पहचान सुनिश्चित करना था।

              मोबाइल मेडिकल वाहन एसबीआई फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया गया तथा मेडिकल टीबी यूनिट और सोसाइटी ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ओरियंटेड ऑपरेशनल लिंक्स (SCHOOL NGO) द्वारा संचालित किया जाता है। जांच के दौरान, पांच संभावित टीबी रोगियों की पहचान की गई, जिनके सैंपल आगे की जांच के लिए हेतु भेजे गए हैं।

              टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत संचालित कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। ऐसे कार्यक्रम क्षय रोग की समय पर पहचान और उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। राजभवन प्रशासन इस दिशा में अपने प्रयास जारी रखेगा।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular