Tuesday, December 30, 2025

              रायपुर : सूरज की रोशनी से दिनकर का घर हुआ रोशन

              रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम उपभोक्ताओं के जीवन में नई ऊर्जा और आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त कर रही है। इस योजना से रायगढ़ शहर के किरोड़ीमल नगर निवासी श्री दिनकर मिश्रा ऊर्जा आत्मनिर्भरता के प्रतीक बन गए हैं। उन्होंने योजना की सरल एवं पारदर्शी प्रक्रिया के अंतर्गत अपने मकान की छत पर 5 किलोवाट क्षमता का सोलर रूफटॉप सिस्टम स्थापित किया है।

              योजना की जानकारी प्राप्त होते ही उन्होंने तत्परता से आवेदन किया और सोलर सिस्टम लगवाया। अगस्त माह में सोलर पैनलों से 325 यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ, जिससे उन्हें 1,853 रुपए की छूट प्राप्त हुई और कुल बिल मात्र 296 रुपए आया। अब उन्हें विश्वास है कि शीघ्र ही उनका बिजली बिल शून्य हो जाएगा।

              श्री मिश्रा ने कहा कि यह योजना केवल बिजली बिल में राहत नहीं देती, बल्कि परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने में भी सहायक है। सूरज की रोशनी अब उनके लिए आत्मनिर्भरता और स्थायित्व का प्रतीक बन चुकी है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना उपभोक्ताओं के लिए सचमुच वरदान सिद्ध हो रही है और देश को हरित, स्वच्छ तथा आत्मनिर्भर भविष्य की ओर अग्रसर कर रही है।


                              Hot this week

                              KORBA : छग में हर जगह अराजकता का माहौल – डॉ चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष छग

                              कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष...

                              रायपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का 01 जनवरी को होगा शुभारंभ

                              जन-जागरूकता के लिए होंगे विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन1...

                              रायपुर : रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन के 543 प्रकरण दर्ज

                              रायपुर: बालौदाबाजार जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन...

                              Related Articles

                              Popular Categories