Sunday, June 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर : सुशासन तिहार : ग्रामीणों में देखा गया उत्साह

रायपुर : सुशासन तिहार : ग्रामीणों में देखा गया उत्साह

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप शासन-प्रशासन स्तर के प्रत्येक स्तर पर शासकीय कामकाज में पारदर्शिता लाने, शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर पात्र लोगों को लाभ दिलाने सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री जी. एल. यादव ने जनपद पंचायत मुंगेली में सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान पेटी में प्राप्त आवेदनों एवं ऑनलाइन प्रविष्टि का अवलोकन कर जानकारी ली और ऑनलाइन प्रविष्टि कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के साथ आवेदन को संबंधित विभाग को अग्रेसित करने के निर्देश दिये। इस दौरान जनपद पंचायत मुंगेली के सीईओ श्री राजीव तिवारी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि सुशासन तिहार अंतर्गत पहले चरण में 08 से 11 अप्रैल तक आम जनता से आवेदन प्राप्त कर लिया गया है। दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा और तीसरे चरण में 05 मई से 31 मई तक प्रत्येक 08 से 15 पंचायतों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में आवेदकों को उनकी आवेदन की स्थिति की जानकारी दी जाएगी। शिविर में विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राहीमूलक योजनाओं के आवेदन उपलब्ध कराया जाएगा।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular