Wednesday, April 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर : सुशासन तिहार : फौरी मदद मिलने से ग्रामीण हुए प्रसन्न

रायपुर : सुशासन तिहार : फौरी मदद मिलने से ग्रामीण हुए प्रसन्न

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार में ज़रूरतमंद लोगों को फौरी मदद मिल रही है, इससे ग्रामीणजन प्रसन्न हैं। जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों से मिले आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नया राशनकार्ड, आधार पंजीयन, दिव्यांगजनों को पुर्नवास उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही ग्रामीणों के यहां शौचालय निर्माण की स्वीकृति भी दी जा रही है।

फौरी मदद मिलने से ग्रामीण हुए प्रसन्न
फौरी मदद मिलने से ग्रामीण हुए प्रसन्न

जिला प्रशासन सुकमा की पहल पर सुकमा के शहीद चन्द्रशेखर आजाद वार्ड में रहने वाली श्रीमती सुभद्रा ढाली को नया राशनकार्ड मिल गया है। सुशासन तिहार अंतर्गत उन्होंने नया राशनकार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया था। श्रीमती ढाली ने नया राशनकार्ड मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अब पीडीएस दुकान से कम क़ीमत में खाद्यान्न मिल सकेगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत मेखावाया की हंसिका मरकाम का आधार कार्ड बनाने के लिए पंजीयन किया गया है।

जशपुर जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत रूपसेरा की प्रतिमा तिर्की, सोनपुर की वंदना एक्का को शौचालय निर्माण की स्वीकृति दी गई है। प्रतिमा तिर्की ने बताया कि उनके द्वारा सुशासन तिहार में व्यक्तिगत शौचालय की मांग की गई थी। उन्होंने बताया कि शौचालय निर्माण प्रारंभ हो गया है। इसी प्रकार हेमंती मिंज के आवेदन पर शौचालय निर्माण की स्वीकृति दी गई है। साथ ही उन्हें नया राशन कार्ड प्रदान किया गया है।

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम पंचायत मिर्चीद के किसान श्री मनोज कुमार ने अपने खेतों में सिंचाई सुविधा के लिए पम्प दिए जाने की मांग की थी। उनके आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शाकम्भरी योजना के अंतर्गत उन्हें पंप उपलब्ध कराया गया है। श्री मनोज कुमार ने कहा कि अब मेरे खेतों में आसानी से पानी पहुंचेगा और मैं अपनी खेती को और बेहतर कर सकूंगा।

महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत भोकलूडीह के दिव्यांग श्री विरेन्द्र बरिहा को नई ट्रायसाइकिल मिल गई है। उन्होंने कहा कि ट्रायसाइकिल मेरे लिए सिर्फ एक साधन नहीं, बल्कि यह उन्हें दैनिक आवागमन में सुविधा और आत्मनिर्भरता प्रदान करेगी। जिला प्रशासन द्वारा आवेदनों पर की जा रही त्वरित कार्यवाही पर लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार जताया है।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular