Sunday, June 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबारायपुर : सुशासन तिहार से बदली धमतरी की तस्वीर

रायपुर : सुशासन तिहार से बदली धमतरी की तस्वीर

  • गलियों में रौशनी, नालियों की सफाई

रायपुर (BCC NEWS 24): मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की जनसेवा के संकल्प को साकार करते हुए सुशासन तिहार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एक परिवर्तनकारी पहल बन चुका है। आम जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण और योजनाओं का घर-घर पहुंचना इस अभियान की सबसे बड़ी खासियत बन गई है। इसी कड़ी में धमतरी नगर निगम के टिकरापारा और ब्राम्हणपारा वार्डों में नागरिकों द्वारा की गई मांगों पर तेज़ी से कार्रवाई कर प्रशासन ने मिसाल पेश की है।

गलियों में रौशनी, नालियों की सफाई
गलियों में रौशनी, नालियों की सफाई

टिकरापारा की निवासी श्रीमती आरती गिल और ब्राम्हणपारा के श्री राजू कुंभकार ने सुशासन तिहार के दौरान अपने-अपने वार्डों में विद्युत पोल और लाइट की कमी की शिकायत आवेदन पेटी में डाली थी। इन आवेदनों पर नगर निगम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए संबंधित गलियों में नवीन विद्युत पोल लगाए और खराब स्ट्रीट लाइटों को बदला। श्री कुंभकार ने बताया कि पूर्व में रात के समय अंधेरे के कारण जीव-जंतुओं का खतरा और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी, लेकिन अब गलियों में उजाला लौट आया है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारी वर्षों पुरानी मांग को सुशासन तिहार ने पूरा कर दिखाया है।

नगर निगम क्षेत्र के कोष्टापारा वार्ड के नागरिक सर्वश्री लक्ष्मीकांत सोनी, हामिम खान, देवेंद्र कुमार, पवन कुमार साहू और टिकेश सोनी ने वार्ड में गंदगी व नाली सफाई को लेकर शिकायत की थी। निगम की टीम ने न सिर्फ वार्ड की कचरा सफाई की, बल्कि नालियों की भी समुचित सफाई कराई, जिससे मच्छरों और बदबू की समस्या से राहत मिली।

सुशासन तिहार 2025 के द्वितीय चरण में प्राप्त आवेदनों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा रहा है। आमजन को घर बैठे योजनाओं का लाभ मिलना और समस्याओं का समाधान मिलना, जनता के बीच शासन की सकारात्मक छवि को और मजबूत कर रहा है। लोग इसे जन उत्तरदायी सरकार की पहल के रूप में देख रहे हैं। सुशासन तिहार ने प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को पाटने का काम किया है। आज जब गलियों में उजाला और वातावरण में स्वच्छता है, तो इसके पीछे शासन की संवेदनशीलता और जवाबदेही है।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular