Saturday, November 30, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबारायपुर : एयर ट्रैफिक कंट्रोल DGM के घर चोरी, पति-पत्नी का 40...

रायपुर : एयर ट्रैफिक कंट्रोल DGM के घर चोरी, पति-पत्नी का 40 तोला सोना लेकर भागा चोर, गमले में पानी डालते नौकरानी ने देखा टूटा ताला

RAIPUR: राजधानी रायपुर में एयर ट्रैफिक कंट्रोल के DGM के घर सुने मकान में चोरी हुई है। अज्ञात चोर ने पति-पत्नी का 40 तोला सोना पार कर दिया। जब नौकरानी घर के आंगन में रखे गमलों पर पानी डाल रही थी। तब उसकी नजर दरवाजे में टूटे हुए ताले पर पड़ी। उसने घर मालिक को इसकी सूचना दी। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।

राजेंद्र नगर के अमलीडीह निवासी अब्राहम जॉन ने पुलिस को बताया कि, वो एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट में डिप्टी जनरल मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं। 26 मई को उनकी पत्नी शालू अब्राहम बच्चे के साथ ट्रेन से नागपुर गई थी। वो गोंदिया में ड्यूटी में थे। घर में कोई नहीं था। आंगन की चाबी नौकरानी को दी गई थी।

चोर ने घर के मेन गेट के दरवाजे के ताले को तोड़ा है।

चोर ने घर के मेन गेट के दरवाजे के ताले को तोड़ा है।

नौकरानी ने देखा टूटा ताला

31 मई की सुबह उनकी पत्नी को घर की नौकरानी ने फोन किया। उसने बताया कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। किसी ने घर पर चोरी कर ली है। परिवार जब वापस लौटा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। आलमारी खुली थी।

घर पर बिखरा हुआ सामान।

घर पर बिखरा हुआ सामान।

CCTV में बैग लेकर भागते दिखा चोर

जॉन ने पुलिस को बताया कि, उनके पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर सूटकेस लेकर भागता हुआ नजर आ रहा है। वो घर की दीवार कूदकर अंदर घुसा और फिर उसी रास्ते से गहने लेकर फरार हो गया।

40 तोला सोना की कीमत करीब 30 लाख

FIR के मुताबिक, चोर ने घर से सभी सोने के जेवर पार कर दिए हैं। जिसमें 8 नग कंगन, 2 ब्रेसलेट, 7 अंगूठी, 3 नेकलेस, 6 मोटी चेन, 5 पतली चेन, 6 कान की बाली, 5 जोड़ी इयररिंग, 1 लॉकेट और 1 पतला कंगन चोरी किए हैं। जिसका वजन 40 तोला है। सर्राफा व्यापारियों के मुताबिक, इन गहनों की वैल्यू करीब 30 लाख के आसपास है। हालांकि FIR में कीमत 8 लाख आंकी गई है।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular