Friday, November 14, 2025

              रायपुर : जनजातीय गौरव दिवस : रायगढ़ में होगा भव्य आयोजन, मुख्य अतिथि होंगे राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा

              रायपुर: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर 15 नवम्बर को रायगढ़ जिले में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री टंक राम वर्मा होंगे। कार्यक्रम के दौरान देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का लाइव संबोधन भी प्रसारित किया जाएगा, जिसे जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में मौजूद आमजन सामूहिक रूप से देखेंगे।

              इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, उनके वीरतापूर्ण संघर्षों तथा जनजातीय समाज के उत्थान में उनके अमूल्य योगदान पर आधारित विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही जिले के जनजातीय समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने हेतु सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया है। जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को समर्पित यह आयोजन रायगढ़ जिले के लिए विशेष महत्व रखता है और सामाजिक एकता तथा गर्व की भावना को मजबूत करेगा।


                              Hot this week

                              रायपुर : प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से ग्रामीण बन रहे ऊर्जादाता

                              अतिरिक्त बिजली से हो रही आमदनीरायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली...

                              रायपुर : नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत दूरस्थ अंचलों में पहुंची स्वास्थ्य सेवाएं

                              चिंतलनार-बुरकापाल के ग्रामीणों को मिली निःशुल्क इलाज व आयुष्मान...

                              Related Articles

                              Popular Categories