Friday, November 14, 2025

              रायपुर : भगवान बिरसा मुण्डा के 150वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में 15 नवंबर को होगा जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन

              • कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल

              रायपुर: भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 15 नवम्बर को पूरे प्रदेश में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में गरिमामय ढंग से मनायी जाएगी। इस अवसर पर जिलों में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण अधिकारिक यूट्यूब चैनल एवं डीडी न्यूज़ के माध्यम से होगा, जिसे देखने और सुनने की व्यवस्था भी कार्यक्रम स्थल पर होगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री का संदेश पत्र वाचन होगा तथा पीएम जनमन, आदि कर्मयोगी, धरती आबा जैसी योजनाओं पर आधारित लघु फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी।

              प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य, श्रम, आबकारी व सार्वजनिक उपक्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में 15 नवंबर को दोपहर 02 बजे कोरबा के राजीव गांधी ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का गरिमामय आयोजन होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत करेंगी। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक कटघोरा श्री प्रेमचंद पटेल, विधायक रामपुर श्री फूलसिंह राठिया, विधायक पाली तानाखार श्री तुलेश्वर मरकाम, महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह, सभापति नगर निगम श्री नूतन सिंह ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल, पार्षद श्रीमती मथुरा चन्द्रा सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।


                              Hot this week

                              रायपुर : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधरोपण

                              उद्योग मंत्री श्री देवांगन और राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र...

                              रायपुर : बरमकेला क्षेत्र में 120 क्विंटल अवैध धान जब्त 

                              माधोपाली में दो व्यापारियों पर कार्रवाईरायपुर: सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉ....

                              रायपुर : खर्रानाला स्टापडेम निर्माण कार्य हेतु 3.74 करोड़ रूपए स्वीकृत

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले...

                              Related Articles

                              Popular Categories