- बलौदाबाजार वनमण्डल की कार्यवाही
रायपुर: वन एवं वन्यजीव संरक्षण को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए बलौदाबाजार वनमण्डल लगातार सतर्कता बरत रहा है। वनमण्डलाधिकारी श्री धम्मशील गणवीर के दिशा-निर्देशन में वन्य अपराधों की रोकथाम के लिए पूरे वन क्षेत्र में सतत गश्त और निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में 29 जुलाई 2025 को रात्रि गश्त के दौरान वन परिक्षेत्र सोनाखान के अंतर्गत असनींद परिसर के कक्ष क्रमांक 196 आर.एफ. के समीप दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया, दोनों आरोपी ग्राम बहेराभाठा, असनींद, तहसील कसडोल, ज़िला बलौदाबाजार के निवासी हैं। इनमें पहला आरोपी जितेन्द्र कुमार बरिहा, उम्र 20 वर्ष, पिता – गौर सिंग बरिहा है, जबकि दूसरा आरोपी प्रमोद कुमार बरिहा, उम्र 20 वर्ष, पिता – मलितराम बरिहा है। दोनों व्यक्तियों को अवैध शिकार के इरादे से मोटरसाइकिल (सीजी 06 एचबी 9589) से वन क्षेत्र में प्रवेश करते हुए पकड़ा गया। मौके से अपराधियों पास से तीर-कमान, टॉर्च, मोंगरी, चादर आदि शिकार में उपयोग की जाने वाली सामग्रियां भी जब्त की गईं।
अपराधियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 एवं संशोधित अधिनियम 2022 की धारा 9, 50, 51 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पी.ओ.आर. क्रमांक 15639/15 दिनांक 29.07.2025 को प्रकरण दर्ज किया गया और दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस कार्रवाई में परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान श्री सुनीत साहू, प्रशिक्षु त्थ्व् श्री नवीन वर्मा, प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल श्री दीपक कौशिक, परिसर रक्षी नवागांव बुधेश्वर दिवाकर, परिसर रक्षी उपरानी अश्वनी साहू तथा सुरक्षा श्रमिक श्री मेलाराम, अंजोर सिंह, कुमार सिंह, रामसिंह, राजेश सेन और आनंद यादव शामिल रहे।
इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए बलौदाबाजार वनमण्डलाधिकारी श्री धम्मशील गणवीर ने कहा कि माननीय वन मंत्री जी के निर्देशानुसार हमारी प्राथमिकता है कि जंगल और जैव विविधता को किसी भी स्थिति में क्षति न पहुंचे। वन और वन्यजीव से संबंधित किसी भी प्रकार के अवैध कृत्य को क़ानूनी रूप से कड़ी कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई हमारी टीम की सजगता और प्रतिबद्धता का प्रमाण है, वन विभाग वन्यजीव संरक्षण के लिए सतत रूप से प्रयासरत है और भविष्य में भी ऐसे अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

(Bureau Chief, Korba)