रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग द्वारा कोरबा जिले के विकासखण्ड पाली अंतर्गत उत्तरदा जलाशय योजना को आठ करोड़ इकचालीस लाख चौहत्तर हजार रुपये की पुनः पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के तहत लगभग 154 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे क्षेत्र के किसानों को स्थायी सिंचाई लाभ प्राप्त होगा। इस योजना पर व्यय के प्रावधान अनुसूचित जनजाति उपयोजना के अंतर्गत किया गया है।
राज्य शासन ने निर्देश दिए हैं कि कार्य निर्धारित समय-सीमा में, स्वीकृत लागत के भीतर और पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जाए। निर्माण कार्य तकनीकी स्वीकृति के बाद ही प्रारंभ होगा तथा कम से कम 75 प्रतिशत बाधा-रहित भूमि उपलब्ध होने पर ही निविदा आमंत्रित की जाएगी। कार्य में उच्च गुणवत्ता, मितव्ययिता एवं वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करना विभाग की जिम्मेदारी होगी। उत्तरदा जलाशय योजना से कोरबा जिले के पाली क्षेत्र के कृषकों को सिंचाई सुविधा का बड़ा लाभ मिलेगा और कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी।

(Bureau Chief, Korba)