Saturday, January 11, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़रायपुर : वय वंदन योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए वरदान

                  रायपुर : वय वंदन योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए वरदान

                  • अब 5 लाख तक की स्वास्थ्य सहायता

                  रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए शुरू की गई वय वंदन योजना छत्तीसगढ़ राज्य में तेजी से क्रियान्वित हो रही है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये तक की विशेष स्वास्थ्य सहायता दी जा रही है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों में हर्ष का माहौल है।

                  छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर्स कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री जानकी प्रसाद शुक्ला ने कहा, पहले आयुष्मान कार्ड में केवल 50 हजार रुपये तक की सहायता मिलती थी, लेकिन प्रधानमंत्री श्री मोदी की पहल से अब 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सहायता मिल रही है। यह योजना हमारे जैसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए वरदान साबित हो रही है। संघ के सचिव श्री रामायण प्रसाद मिश्रा, जिनकी आयु 73 वर्ष है, ने बताया कि उनका आयुष्मान वय वंदन कार्ड बन चुका है। उन्होंने कहा कि इस योजना से हमारी स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं खत्म हो गई हैं। यह पहल बुजुर्गों को सम्मानजनक और चिंता मुक्त जीवन जीने का अवसर दे रही है। संघ के सदस्य श्री दाऊराम अवस्थी, जिनकी आयु 77 वर्ष है, ने बताया कि इस उम्र में स्वास्थ्य समस्याएं आम हैं। 5 लाख रुपये तक की विशेष सहायता से न केवल मुझे राहत मिली है, बल्कि मेरा परिवार भी अब चिंतामुक्त है।

                  स्वास्थ्य विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए वय वंदन कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। घर-घर जाकर भी कार्ड बनाने का काम हो रहा है। इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिक अपना आधार कार्ड लेकर नजदीकी लोक सेवा केंद्र (च्वाइस सेंटर), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं। अधिक जानकारी या सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की इस संवेदनशील पहल ने वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य संबंधी चिन्ताएं दूर हो गई हैं। वरिष्ठ नागरिकों ने इसे वरदान बताते हुए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular