Tuesday, July 1, 2025

रायपुर : मोहन को जब मिला निःशुल्क कृत्रिम फंक्शनबेल हाथ, तो खिल उठा चेहरा, बोले अब सब कार्य स्वंय कर सकूंगा

  • एनड्राइड और साफ्टवेयर एप से भी संचालित होगा हाथ
  • 36 से ज्यादा ग्रिप पैटर्न बना सकता है कृत्रिम हाथ

रायपुर (BCC NEWS 24): अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर रायपुर स्थित साइंस कालेज में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने दुर्ग निवासी श्री मोहन कन्हाई को कृत्रिम फंक्शनबेल हाथ प्रदान किया। इस कृत्रिम हाथ के मिलने से श्री मोहन के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने खुशी जताते हुए कहा, अब मैं बिना किसी दिक्कत के सभी कार्य स्वंय कर सकूंगा। साथ ही रोजगार के क्षेत्र में भी कार्य कर सकूगां।

यह अत्याधुनिक कृत्रिम हाथ 36 से ज्यादा ग्रिप पैटर्न बनाने में सक्षम है और इसे एंड्राइड और साफ्टवेयर एप से भी संचालित किया जा सकता है। साथ ही यह कृत्रिम हाथ चार्ज भी किया जाता जाता है। जिसके बाद ही यह संचालित होता है। यह कृत्रिम हाथ 35 किलो तक वजन उठाने में सक्षम है, जिससे उपयोगकर्ता को अपने दैनिक कार्यों में सहूलियत मिलती है। इस तकनीकी डिवाइस को पोलैंड की एक कंपनी ने 13 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया है, जो कि एक उन्नत और किफायती विकल्प है।


                              Hot this week

                              रायपुर : मोर गांव मोर पानी से मुंगेली बना जल संरक्षण की मिसाल

                              रायपुर: कभी जल संकट से जूझते गांवों के लिए...

                              रायपुर : प्रदेश में अब तक 158.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 158.6...

                              रायपुर : विशेष लेख : महतारी वंदन योजना – नारी सशक्तिकरण की नयी मिसाल

                              रायपुर (डॉ. दानेश्वरी संभाकर, सहायक संचालक): छत्तीसगढ़ की पावन...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img