इस मामले में फिलहाल कबीर नगर पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है।
RAIPUR: राजधानी रायपुर में एक पति ने अपनी पत्नी को घसीट घसीट कर मारा है। जब युवक के पिता ने उसे ऐसा करने से रोका तो बेटे ने अपने पिता के साथ भी मारपीट कर दी। फिर उसे दांतों से काटकर घर से फरार हो गया। इस मामले में फिलहाल कबीर नगर पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है।
यह पूरा मामला हीरापुर के जरवाय इलाके का है। FIR के मुताबिक, जितेंद्र बोमाढ़े ने कबीर नगर थाने में रविवार की शाम FIR दर्ज करवाई कि वह अपने परिवार के साथ रहता है। जब अपना काम निपटाकर घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसका बेटा कैलाश बोमाढ़े अपनी पत्नी को बेरहमी से मार रहा है। साथ ही वह जमकर गाली-गलौज भी दे रहा है।
पिता ने दर्ज कराई FIR
जिसके पास जितेंद्र ने अपने बेटे को रोकने की कोशिश की तो उसने अपने पिता के साथ भी मारपीट कर दी। फिर वह अपने पिता के अंगूठे को दांतों से काटकर घर से फरार हो गया। जिसके बाद पिता ने कबीर नगर थाने में जाकर FIR दर्ज करवाई। इस मामले में कबीर नगर थाना प्रभारी रविन्द्र यादव ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है।
(Bureau Chief, Korba)