Thursday, September 18, 2025

रायपुर : होटल बुक कर युवक ने लगाई फांसी, दरवाजा तोड़ने पर पंखे से लटकी मिली लाश, शादी नहीं होने से था परेशान

RAIPUR: रायपुर के होटल में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अवधिया पारा के बालाजी होटल के कमरे से पुलिस ने लाश बरामद की है। बताया जा रहा है कि युवक शादी नहीं होने से तनाव में था। आशंका है कि इसी वजह से उसने घातक कदम उठाया होगा।

मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान ब्राह्मणपारा निवासी 34 साल के नवीन दीवान के रूप में हुई है। उसने अपने ही घर के पास 16 मई को होटल में रूम बुक किया था।

मृतक ब्राह्मणपारा का निवासी नवीन दीवान (34) की फोटो।

मृतक ब्राह्मणपारा का निवासी नवीन दीवान (34) की फोटो।

होटल के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा

16 मई को बुक करने के बाद अगले दिन नवीन रूम से नहीं निकला। सुबह होटल स्टाफ ने रूम का दरवाजा खटखटाया साथ ही कॉल भी किया गया, लेकिन सामने से कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद होटल के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा।

पुलिस को लटकी मिली लाश

थाना प्रभारी ने बताया कि होटल स्टाफ जब दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा तो युवक की लाश लटकी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स भिजवा दिया है। हालांकि अब तक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आई है।

पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स भिजवा दिया है।

पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स भिजवा दिया है।

गमछे के सहारे लटका, कुर्सी को लात मारी

बताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या करने के लिए पलंग पर रखे गद्दे को हटाया होगा, फिर उसमें कुर्सी रखकर गमछे के सहारे झूल गया और कुर्सी को लात मारकर गिरा दिया। घटनास्थल पर पुलिस को एक चेयर गिरी हुई मिली है।

शादी नहीं होने से था परेशान

मृतक के घरवालों ने पुलिस को बताया कि नवीन फूड डिलवरी का काम करता था। घर में मां-बाप और बड़ा भाई रहता है। बड़े भाई की शादी हो चुकी है। नवीन की शादी नहीं हुई थी। इस वजह से वह परेशान रहता था। आशंका है कि इसी वजह से उसने ये कदम उठाया होगा।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : अमृत सरोवर बना महिला सशक्तिकरण का माध्यम

                                    मछली पालन से आत्मनिर्भर हुईं महिलाएँ, 1.30 लाख रूपये...

                                    रायपुर : महासमुंद जिले में 57 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

                                    व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सिलेंडरों के दुरुपयोग का मामला रायपुर: कलेक्टर...

                                    KORBA : निगम की कर्मशाला व डब्ल्यू.टी.प्लांट में भगवान विश्वकर्मा की हुई पूजा अर्चना

                                    महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय सहित...

                                    KORBA : गौधाम संचालन हेतु आवेदन 30 सितंबर तक आमंत्रित

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जिले में गौधाम संचालन हेतु...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories