Thursday, November 13, 2025

              रायपुर : युवा महोत्सव- 2025 : आज लोकनृत्य, रंगमंच, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

              • युवाओं ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा

              रायपुर: खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के पूर्व आयोजित विभिन्न गतिविधियों में युवा प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। आज के प्रतियोगिता में लोकनृत्य, रंगमंच, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताओं जैसी गतिविधियां शामिल रही। मुख्य समारोह खेल संचालनालय परिसर के मुख्य मंच पर शाम 7 बजे प्रारंभ होगा।

              आज प्रथम दिवस सामूहिक लोकनृत्य का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे, रॉक बैण्ड सुबह 9 बजे, सामूहिक लोकगीत सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक, तात्कालिक भाषण सुबह 9 बजे, चित्रकला सुबह 9 बजे और नाटक सुबह 9 बजे से प्रारम्भ हुआ। इस महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए युवाओं को आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उनकी कलात्मक क्षमताओं को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच है।


                              Hot this week

                              रायपुर : शिक्षा और सड़क से खुलेगा विकास का रास्ता

                              पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने उदयपुर...

                              Related Articles

                              Popular Categories