रायपुर: नवापारा-राजिम के सुंदरकेरा गांव में एक दंपती इतना परेशान है कि कभी भी गलत कदम उठा सकता है। गांव के कुछ लोगों ने उन्हें दोनों पति-पत्नी के बीच बने संबंधों का वीडियो देखने की बात कही है। इसके पीछे 3 लोगों का हाथ होने की बात भी बताई है। पीड़ित दंपती की शिकायत पर पुलिस ने तीनों संदिग्धों को थाने बुलाकर पूछताछ की। पर्याप्त सबूतों के अभाव में उन्हें छोड़ दिया गया।
बताते हैं कि कुछ दिन पहले दंपती अपने घर में थे। इस दौरान कुछ लोगों ने खिड़की के जरिए दोनों के बीच बने संबंधों का वीडियो रेकॉर्ड कर लिया। दंपती का कहना है कि इस वीडियो को उन तीनों ने ही गांव के कुछ लोगों को दिखाया था। लोगों के बताने पर ही उन्हें भी इसकी जानकारी हुई। इसके (Sex Video) बाद पीड़ित पति ने गोबरा-नवापारा थाने में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने तीनों संदिग्धों को पूछताछ के लिए बुलाया। कोई ठोस सबूत न मिलने की बात कहते हुए आरोपियों को छोड़ दिया। मामले में फिलहाल जांच जारी होने की बात कही जा रही है।
दंपती ने कहा- पुलिस ने सही जांच नहीं की
मामले में मीडिया ने पीड़ित दंपती से बात की। उनका कहना था, गांव के लोगों ने ही वीडियो देखकर हमें बताया है। हमारी शिकायत के बाद भी पुलिस ने एफआईआर नहीं लिखी। सबूतों के आधार पर संदिग्धों को छोड़ दिया। कम से कम उनके मोबाइल जब्त कर जांच के लिए साइबर टीम को भेजते। अगर उन्होंने वीडियो डिलीट कर दिया है, तो इसे बैकअप से भी निकाला जा सकता था। वहीं पीड़िता का कहना है कि इस तरह की बातों से वह काफी व्यथित है। इससे अप्रिय घटना होने का भी अंदेशा है।
शिकायत पर तीनों संदिग्धों से पूछताछ की है। उनके मोबाइल में ऐसा कोई वीडियो नहीं मिला है। न ही महिला ने खुद संबंधित वीडियो देखा है। यही वजह है कि संदिग्धों को छोड़ दिया गया। मामले में जांच फिलहाल जारी है।
(Bureau Chief, Korba)