Thursday, July 17, 2025

राजस्थान: 9 साल की बच्ची की कार्डियक अरेस्ट से मौत, स्कूल में टिफिन खोलते समय जमीन पर गिरी; चौथी क्लास में पढ़ती थी

सीकर: राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार को 9 साल की बच्ची की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। बच्ची दांतारामगढ़ के उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में पढ़ती थी। इंटरवल में टिफिन खोलते समय वह जमीन पर गिर गई।

स्कूल स्टाफ ने उसे संभाला और दांतारामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए। यहां प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची नॉर्मल हो गई। इसके बाद डॉक्टर ने उसे सीकर अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। बच्ची को कुछ दिनों से सर्दी-जुकाम था।

बच्ची चौथी क्लास में पढ़ती थी। इंटरवल में अचानक जमीन पर गिर गई।

बच्ची चौथी क्लास में पढ़ती थी। इंटरवल में अचानक जमीन पर गिर गई।

बच्चों की सूचना पर टीचर ने संभाला

स्कूल के प्रिंसिपल नंदकिशोर ने बताया- बच्ची प्राची कुमावत (9) पिता पप्पू कुमार निवासी भोमियाजी की ढाणी चौथी क्लास में पढ़ती थी। मंगलवार सुबह 11 बजे स्कूल में इंटरवल हुआ था। सभी बच्चे क्लास में खाना खा रहे थे

प्राची भी अपना टिफिन खोल रही थी, तभी अचानक जमीन गिर गई और उसका खाना बिखर गया। क्लास के दूसरे बच्चों की सूचना पर टीचर क्लास में पहुंचे और बच्ची को संभाला। टीचर उसे सरकारी अस्पताल ले गए। इलाज के कुछ समय बाद बच्ची नॉर्मल हो गई थी, हालांकि डॉक्टर ने उसे सीकर अस्पताल ले जाने की सलाह दी। सीकर ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

बच्ची को बेहोशी की हालत में लाए थे अस्पताल

दांतारामगढ़ सीएचसी के प्रभारी डॉ.आर के जांगिड़ ने बताया- बच्ची को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। उसे कार्डियक अरेस्ट आया था। प्राथमिक इलाज के बाद उसे सीकर रेफर किया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img