Wednesday, September 17, 2025

राजस्थान: जयपुर में पीट-पीटकर बेटे ने मां को मार डाला, बेहोश होने के बाद भी मुक्के मारता रहा, कॉन्स्टेबल पिता बचाने की कोशिश करता रहा

राजस्थान: जयपुर में बेटे की ओर से मां की हत्या करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक मां को बेरहमी से पीटता है। पत्नी को पिटते देख कॉन्स्टेबल पति बचाने आता है। मां के बेहोश होने पर भी बेटा मुक्के मारता रहा। मामला करधनी इलाके का 15 सितंबर का है। वीडियो आज सामने आया था।

डीसीपी (वेस्ट) हनुमान प्रसाद ने बताया- हत्या के मामले में नवीन सिंह (31) निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा को अरेस्ट किया गया है। करीब 10 साल पहले आर्मी से रिटायर्ड लक्ष्मण सिंह वर्तमान में दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं। करधनी के अरुण विहार में नवीन, मां संतोष और दो बहनों के साथ रहता है। बीए तक पढ़ा नवीन सिंह पहले जेनपैक्ट में जॉब करता था। पिछले काफी सालों से नशे का आदी है।

पहले देखिए वीडियो की चार तस्वीरें…

नवीन सिंह लगातार अपनी मां संतोष को पीटता रहा। इस दौरान उसके पिता और बहन उसे रोकने आए।

नवीन सिंह लगातार अपनी मां संतोष को पीटता रहा। इस दौरान उसके पिता और बहन उसे रोकने आए।

मां के बेहोश होकर बिस्तर पर गिर जाने के बाद भी बेटा मुक्के मारता रहा।

मां के बेहोश होकर बिस्तर पर गिर जाने के बाद भी बेटा मुक्के मारता रहा।

आखिर पिता ने बेटे को रोका। इसके बाद भी गुस्से में आगे बढ़ने की कोशिश करता रहा।

आखिर पिता ने बेटे को रोका। इसके बाद भी गुस्से में आगे बढ़ने की कोशिश करता रहा।

मां के बेसुध हो जाने के बाद बेटा रुका, जिसे पिता ने मौके से हटा दिया।

मां के बेसुध हो जाने के बाद बेटा रुका, जिसे पिता ने मौके से हटा दिया।

घरेलू विवाद पर हुआ झगड़ा

संतोष (51) और नवीन के बीच घरेलू बातों को लेकर झगड़ा हुआ करता था। सोमवार सुबह भी नवीन के वाई-फाई कनेक्शन काटने को लेकर संतोष से कहासुनी हो गई थी। झगड़ा बढ़ने पर गुस्से में नवीन अपने कमरे से बाहर निकला। मां संतोष का गला पकड़कर दबाया, मुंह पर मुक्का मारा। कमरे में रखा डंडा उठाकर मां के सिर पर भी मारा।

बीच-बचाव में पिता-बहनों को भी पीटा

संतोष से मारपीट करने पर पति लक्ष्मण और दोनों बेटियां बीच-बचाव के लिए आई। लक्ष्मण के डंडा पकड़ने के बाद भी नवीन ने नहीं छोड़ा। पिता-बहनों के मां को बचाने के लिए ढाल बनकर खड़े होने के बाद भी मारपीट करता रहा। बीच-बचाव के दौरान नवीन ने अपने पिता-बहनों को भी पीटा। बेहोश होने तक वह अपनी मां संतोष को मुक्के मारता रहा।

पुलिस ले गई थाने, हेड इंजरी से हुई मौत

पड़ोसी के कॉल करने पर आई करधनी पुलिस नवीन को पकड़ थाने ले गई। कान से खून बहने पर बेहोशी की हालत में संतोष को मणिपाल हॉस्पिटल पहुंचाया।

डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान संतोष को डेड घोषित कर दिया। पुलिस के मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाने से हेड इंजरी से मौत होना रिपोर्ट में बताया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी बेटे नवीन सिंह को अरेस्ट कर लिया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : विज्ञान शिक्षक की नियुक्ति से लैंगा स्कूल में आया बदलाव

                                    रायपुर: राज्य शासन की युक्तियुक्तकरण नीति से कोरबा जिले...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories