Tuesday, April 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़: राजनांदगांव: राजीव गांधी किसान न्याय योजना और बीज उत्पादन कार्यक्रम से...

छत्तीसगढ़: राजनांदगांव: राजीव गांधी किसान न्याय योजना और बीज उत्पादन कार्यक्रम से किसान को हो रहा फायदा..

राजनांदगांव: राजनांदगांव विकासखण्ड के ग्राम कुम्हालोरी के कृषक संतराम साहू ने कृषि विभाग द्व्रारा संचालित एक्सटेंशन रिफाम्र्स आत्मा योजनान्तर्गत खरीफ प्रदर्शन में समान्य धान के बदले सुगंधित धान का प्रदर्शन अपने खेत में आयोजित किया है। जिसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना में पंजीकृत कर प्रति एकड़ 10 हजार रूपए और बीज निगम में बीज उत्पादन कार्यक्रम में शामिल कर बाजार के भाव से ज्यादा मूल्य से विक्रय कर दोगुना फायदा प्राप्त करेंगे। इस आयोजित प्रदर्शन एवं पंजीयन किए गए फसल का निरीक्षण करने आये बीज प्रमाणीकरण संस्था रायपुर के प्रबंध संचालक श्री एबी आसना ने कृषकों से मुलाकात के दौरान योजना से संबधित जानकारी साथ ही अच्छे गुणवत्ता युक्त बीज उत्पादन की जानकारी भी कृषकों को बताए। निरीक्षण करने आये टीम में बीज परीक्षण अधिकारी रायपुर श्री सीपी. सिंह, सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी राजनांदगांव श्री एके त्रिपाठी, बीज प्रबंधक बीज निगम राजनांदगांव श्री बोधीश साहू, सहायक तकनीकी प्रबंधक आत्मा योजना कृषि विभाग श्री विजय यादव शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular