दुर्ग: अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर और रामलला के दर्शन के लिए दुर्ग रेलवे स्टेशन से रविवार को छत्तीसगढ़ से पहली आस्था ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। इस ट्रेन में 20 बोगियां लगाई गई हैं। इसमें छत्तीसगढ़ के 1344 राम भक्त सवार होकर अयोध्या के लिए रवाना हुए। रेलवे ने रास्ते में इन भक्तों के लिए तकिया चादर कंबल के साथ चाय नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था की है।
राम भक्तों के इस जत्थे में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को शामिल किया गया है। ट्रेन रवाना होने से पहले पूरा दुर्ग रेलवे स्टेशन जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। इस दौरान राम भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। ट्रेन के भीतर बैठे भक्त पूरे समय जय जय श्री राम के जयकारे लगाते रहे। कई लोग हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ते दिखे।
ट्रेन रवाना होने से पहले की गई पूजा अर्चना
लोको पायलट ने ट्रेन के इंजन में तिलक लगाकर की पूजा
पहली आस्था स्पेशल ट्रेन में बैठने पहुंचे भक्तों को विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। लोको पायलट मोहन राव ने आस्था स्पेशल ट्रेन के इंजन को तिलक और माला पहनाकर विधि विधान से पूजा-अर्चना की। इसके बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर दुर्ग से रवाना किया गया।
इस दौरान भक्तों ने कहा कि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। कुछ लोगों ने कहा कि वो तब अयोध्या गए थे जब राम मंदिर की नींव खुद रही थी। भगवान ने उनकी सुनी और फिर से उन्हें अपने दर्शन के लिए बुला रहे हैं।
रेलवे स्टेशन में राम भक्तों का हुआ तिलक लगाकर स्वागत
ट्रेन के भीतर गूंजते रहे जय-जय श्री राम के नारे
आस्था स्पेशल ट्रेन के भीतर जय-जय श्री राम के नारे गूंजते रहे। श्री रामलला के दर्शन करने जाने वाले अधिकांश भक्तों में पहली बार अयोध्या जाने वाले रहे। भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के सदस्य बड़ी संख्या में इसमें गए। ये लोग वहां कुछ दिन रहकर अपनी सेवाएं देंगे।
राम भक्तों में अयोध्या दर्शन को लेकर दिखा खासा उत्साह
1344 भक्त होंगे सवार
रायपुर के सीनियर डीसीएम डॉ. विपिन वैष्णव ने बताया कि पहली आस्था ट्रेन दुर्ग से रवाना हो चुकी है। इसमें 20 स्लीपर कोच लगाए गए हैं। इसमें कुल 1344 लोगों को जगह दी गई है। इसमें दुर्ग रेलवे स्टेशन से 360 भक्त सवार हुए हैं। इसमें 640 भक्त रायपुर से, 22 भांटापारा, 300 उसलापुर रेलवे स्टेशन और 17 भक्त पेंड्रा से सवार होंगे।
ट्रेन रवाना होते ही खिड़की से हाथ निकालकर भक्तों ने लगाए जय जय श्रीराम के नारे
कोच भक्तों के लिए सभी सुविधाएं मौजूद
इन सभी भक्तों के लिए स्लीपर कोच में तकिया कंबल चादर के साथ चाय- पानी व नाश्ता की व्यवस्था की गई है। पहली ट्रेन को रवाना करते हुए लोगों में काफी खुशी का माहौल देखने को मिला। इस जत्थे में 15 साल से लेकर वृद्ध तक शामिल हैं। पूरा स्टेशन जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा है। यहां सिर्फ भक्त ही नहीं पूरा रेलवे स्टॉफ काफी उत्साहित नजर आया।
(Bureau Chief, Korba)