Tuesday, August 26, 2025

15 साल की छात्रा से रेप… प्यार में फंसाकर भगा ले गया था युवक दो दिन तक दोस्त के घर में रखा और किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

BILASPUR: बिलासपुर में 15 साल की छात्रा से रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने छात्रा से पहले दोस्ती की और फिर प्यार में फंसाकर उसे भगाकर ले गया। दो दिन तक उसे अपने दोस्त के घर में रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।

टीआई हरीश तांडेकर ने बताया कि सीपत क्षेत्र में रहने वाली 15 साल की लड़की नवमीं कक्षा की छात्रा है। बीते चार मई की शाम वह अपने घरवालों को घर से बिना बताए निकल गई। देर शाम तक उसके वापस नहीं आने पर परेशान परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। उसकी सहेली और परिचितों के यहां खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिली, तब अनहोनी की आशंका से घबराए परिजनों ने पांच मई को थाने में शिकायत दर्ज कराई।

अपहरण की आशंका से जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में पुलिस ने अपहरण की आशंका से केस दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने लड़की के परिजन और सहेलियों के साथ ही परिचितों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई, तब पता चला कि ग्राम पंधी निवासी सलमान खान (20) युवक भी गायब है। पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि कुछ महीने पहले लड़का गांव में आता था और मोहल्ले में रहता था। इसी दौरान उसने लड़की से दोस्ती कर ली।

पुलिस ने रेप करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने रेप करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

लड़की को दोस्त के घर में रखा था युवक
आरोपी युवक सलमान खान का नाम सामने आते ही पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पता चला कि वह लगरा निवासी अपने दोस्त के सूने मकान में है। खबर मिलते ही पुलिस वहां पहुंची, तब लड़की भी मिल गई। उसका बयान दर्ज कर पुलिस ने उसे परिजन को सौंप दिया है।

दोस्ती और प्यार में फंसाकर किया दुष्कर्म
पुलिस की पूछताछ में लड़की ने बताया कि युवक से उसकी दोस्ती थी। दोनों एक-दूसरी से बातचीत करते थे। युवक ने उससे प्यार करने और शादी करने का वादा किया। फिर उसे अपने साथ ले गया। इस दौरान उसने उसके साथ दुष्कर्म भी किया। लड़की के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण और रेप का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।



                          Hot this week

                          रायपुर : प्रदेश में अब तक 821.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                          रायपुर (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ में 1 जून से...

                          रायपुर : ओसाका इन्वेस्टर कनेक्ट: छत्तीसगढ़ ने जीता निवेशकों का भरोसा

                          छत्तीसगढ़ का निवेश-अनुकूल इकोसिस्टम: जापानी कंपनियों ने दिखाई गहरी...

                          कोरबा: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 28 अगस्त को

                          कोरबा (BCC NEWS 24): जिला विकास समन्वय एवं निगरानी...

                          रायपुर : बांस आभूषण एवं शिल्पकला निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन

                          कमार और बसोड़ परिवारों की आय में होगी वृद्धिरायपुर...

                          Related Articles

                          Popular Categories