Monday, December 11, 2023
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: BIG न्यूज़- कच्चा बादाम सिंगर भुबन बदायकर ने कहा-...

BCC News 24: BIG न्यूज़- कच्चा बादाम सिंगर भुबन बदायकर ने कहा- अचानक पैसा और पॉपुलैरिटी मिलने से मेरा दिमाग फिर गया था, मैं कोई सेलिब्रिटी नहीं हूं जरूरत पड़ी तो वापस मूंगफली बेचूंगा

नईदिल्ली: ‘कच्चा बादाम’ फेम भुबन बदायकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुद को अचानक से मिले फेम और कार एक्सीडेंट के बारे में बात की। भुबन ने खुलासा किया कि वो अभी भी आम जिंदगी ही जी रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब उनके पास अचानक पैसा आ गया, तब वो राह भटक गए थे। उस समय उन्होंने एक सेकंड हैंड कार खरीदी थी, लेकिन उन्हें बाद में इस बात का एहसास हुआ कि रियल लाइफ में वो वैसे नहीं हैं।

जरूरत पड़ने पर भुबन फिर मूंगफली बेचेंगे

भुबन ने कहा, “मैं कोई सेलिब्रिटी नहीं हूं। जरूरत पड़ी तो मैं वापस मूंगफली बेचूंगा। मेरा विश्वास कीजिए मैं हमेशा जमीन से जुड़े रहने की कोशिश करता हूं। मुझे अब यह एहसास हो गया है कि मुझे कार की जरूरत नहीं है। अचानक पैसा और पॉपुलैरिटी मिलने की वजह से मेरा दिमाग फिर गया था, लेकिन अब मुझे यह पता चल गया है कि मुझे अपना जीवन कैसे जीना है।”

विदेशों में परफॉर्म करने के आ रहे हैं ऑफर

भुबन ने खुलासा किया कि ‘कच्चा बादाम’ की बड़ी सफलता के बाद, उन्हें केरल, बांग्लादेश और यहां तक ​​कि दुबई में भी परफॉर्म करने का ऑफर मिला था, लेकिन उनके पास कोई पासपोर्ट नहीं है और उनकी पत्नी नहीं चाहती कि वो विदेश जाएं, इसलिए उन्होंने यह ऑफर एक्सेप्ट नहीं किया।

‘कच्चा बादाम’ के बाद भुबन ने दो गाने और कंपोज किए

भुबन ने ‘कच्चा बादाम’ के बाद दो और गानों को कंपोज किया है, जो रिलीज के लिए तैयार हैं। एक गाने का नाम ‘सारेगामापा’ है तो दूसरा का नाम ‘अमार नोतुन गारी’ है। उन्होंने बताया कि इस गाने के जरिए वो लोगों को लाइफ के प्रति अपनी राय के बारे में बताना चाहते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular