Wednesday, November 5, 2025

              छत्तीसगढ़ में 355 पदों पर भर्ती… 27 जून को प्लेसमेंट कैंप; नामी कंपनियां देंगी जॉब, 12वीं पास भी हो सकते हैं शामिल

              BILASPUR: बिलासपुर में 27 जून को कोनी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में 355 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें युवाओं को प्राइवेट संस्थानों में नौकरी करने का मौका मिल सकता है। कैंप में शामिल होने के लिए योग्यता बारहवीं, ग्रेजुएट, कम्प्यूटर डिप्लोमा, एमबीए जैसी डिग्री होना जरूरी है। इसमें सिलेक्ट होने वाले युवाओं को 8 हजार रुपए से लेकर 30 हजार रुपए तक सैलरी मिल सकती है।

              राज्य शासन की ओर विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा अब राज्य शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग रायपुर के निर्देश पर भी प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय के उपसंचालक ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा।

              बेरोजगार युवाओं के लिए बेहतर अवसर।

              इन पदों पर जॉब करने का मिल सकता है मौका
              प्लेसमेंट कैंप में एडवाइजर, टीम मैनेजर, ऑफिस वर्क, मार्केटिंग, टेलीकॉलर, रिलेशनशिप मैनेजर, सेल्स मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सहित अन्य पद शामिल हैं, जिसके लिए युवाओं को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर काम मिल सकता है।

              इन संस्थानों में होगी भर्ती
              प्लेसमेंट कैंप में 10 निजी कंपनियों में रिक्त 355 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें मेसर्स समृद्ध किसान बॉयो प्लानटेक, एलआईसी, जोमेओ मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, गो मैड सर्विस, एयरटेल पेमेंट बैंक, एनआईआईटी लिमिटेड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, प्रगति जॉब कंस्लटेंसी, गुरु कुल इंफ्रा, साफ्ट टेक सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं। संबंधित संस्थान बेरोजगारों के काम, अनुभव के आधार पर सैलरी देंगे। यहां 8 हजार रुपए से 30 हजार रुपए तक सैलरी मिल सकती है।

              मुफ्त में होगा रजिस्ट्रेशन
              जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के अफसरों ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को रोजगार से जोड़ने के लिए निःशुल्क प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में शामिल होने वाले युवाओं को रजिस्ट्रेशन के लिए किसी तरह से शुल्क नहीं देना पड़ेगा।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ टेकस्टार्ट 2025 : नवाचार और निवेश से गढ़ रहा है भविष्य

                              रायपुर: वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा आज नवा...

                              रायपुर : एस.जे. हेल्थ केयर हॉस्पिटल को कारण बताओ नोटिस जारी

                              नर्सिंग होम एक्ट का उल्लंघन का मामलारायपुर: नर्सिंग होम...

                              रायपुर : सुर, संगम और समर्पण से सजी रजत महोत्सव की संध्या

                              भूमि त्रिवेदी के सुरों की थिरकन, ऊषा बारले की...

                              Related Articles

                              Popular Categories