Monday, December 23, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ में 755 पदों पर निकली भर्तियां... 17 मार्च को होगा रोजगार...

              छत्तीसगढ़ में 755 पदों पर निकली भर्तियां… 17 मार्च को होगा रोजगार मेला, सिक्योरिटी गार्ड, कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत कई पदों के लिए इंटरव्यू

              दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 17 मार्च को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। लाइवलीहुड कॉलेज में आयोजित होने वाले इस रोजगार मेला में सिक्योरिटी गार्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर, मैकेनिक समेत विभिन्न फील्ड के लिए करीब 755 लोगों की सीधी भर्ती होनी है। जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका है।

              जिला कौशल विकास प्राधिकरण ने संकल्प योजना के तहत जिले में रोजगार मेला का आयोजन किया है। बेरोजगार युवक-युवती शुक्रवार 17 मार्च की सुबह 10 बजे से लाइवलीहुड कॉलेज में पहुंच रोजगार मेला का लाभ ले सकते हैं। दंतेवाड़ा-गीदम मुख्यमार्ग पर स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड, मोटर मैकेनिक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सुपरवाइजर, वेल्डर, सेल्समेन, वेटर समेत अन्य फील्ड के लिए कुल 755 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।

              अफसरों का कहना है कि, नियुक्ति स्थल, अनुमानित वेतन एवं पदों की अधिक जानकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं लाइवलीहुड कॉलेज के सूचना पटल में देख सकते हैं। जिले के शिक्षित बेरोजगार युवा अपने डॉक्यूमेंट की 2-2 प्रतियां लेकर रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण से उनके मोबाइल नंबर 9406334109 से संपर्क कर सकते हैं।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular