Thursday, August 21, 2025

रिलायंस BP और अडाणी टोटल गैस ने की पार्टनरशिप, अब जियो फ्यूल स्टेशन पर मिलेगी अडाणी की CNG और अडाणी गैस स्टेशनों पर बिकेगा जियो का पेट्रोल-डीजल

मुंबई: अब रिलायंस के फ्यूल स्टेशनों पर अडाणी की कंपनी के CNG बिकेंगे। इसके लिए रिलायंस बीपी मोबिलिटी और अडाणी टोटल गैस ने पार्टनरशिप की है। फिलहाल जियो के कुछ पेट्रोल पंप पर अडाणी का CNG मिलेगा।

इस साझेदारी के तहत कुछ चुनिंदा ATGL फ्यूल आउटलेट जियो बीपी के पेट्रोल और डीजल बेचेंगे और कुछ चुनिंदा जियो-बीपी फ्यूल स्टेशनों पर ATGL की CNG मिलेगी। अडाणी टोटल गैस ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी बुधवार, 25 जून को दी है।

कंपनियों ने कहा- साथ मिलकर कस्टमर एक्सपीरियंस बढ़ाएंगे

जियो-बीपी के चेयरमैन सार्थक बेहुरिया ने कहा, ‘Jio BP हमेशा बेहतर कस्टमर एक्सपीरियंस देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। इस पार्टनरशिप के जरिए दोनों कंपनियां मिलकर देश का ग्रोथ करेंगी।’

अडाणी टोटल गैस लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CEO सुरेश पी मंगलानी ने कहा, ‘हमारा टारगेट है कि अपने आउटलेट पर हाई क्वालिटी फ्यूल उपलब्ध कराएं। यह साझेदारी हमें एक-दूसरे के इंफ्रास्ट्रक्टर का उपयोग करते हुए बेहतर कस्टमर एक्सपीरियंस प्रोवाइड करना है।’

Jio-BP: रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटिश पेट्रोलियम की साझेदारी

जियो-BP रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटिश पेट्रोलियम की पार्टनरशिप में बनी है। इसे 2019 में लॉन्च किया गया था, बाद में जियो से ब्रांडिंग की गई। जियो-BP का भारत में करीब 1500 फ्यूल स्टेशन हैं। कंपनी अगले कुछ साल में इसे 5500 स्टेशनों तक ले पर काम कर रही है।

यह भारत के सबसे बड़े प्राइवेट फ्यूल रिटेल नेटवर्क में से एक है। जियो-BP के मोबिलिटी स्टेशनों पर पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ EV चार्जिंग, बैटरी स्वैपिंग, और वाइल्ड बीन कैफे जैसी सुविधाएं मिलती हैं। 2024 तक, जियो-BP ने 5000+ EV चार्जिंग पॉइंट्स बनाए, जिनमें 95% फास्ट-चार्जिंग सुविधा है।

अडाणी टोटल गैस के पास अभी 650 CNG स्टेशन

अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) के पास अभी लगभग 650 CNG स्टेशन हैं। कंपनी ने 2024-25 के चौथे क्वार्टर में 42 नए CNG स्टेशन जोड़े। ATGL अगले 10 साल में 1500 CNG स्टेशनों का नेटवर्क बनाने पर काम कर रही है।

2025 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल कमाई 1,462 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 15% ज्यादा है। कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 7,453 करोड़ रुपए रहा। CNG सेगमेंट में हाई वॉल्यूम के कारण कंपनी की यह ग्रोथ रही। चौथे क्वार्टर में CNG सेगमेंट का रेवेन्यू ₹1448.9 करोड़ रहा।



                          Hot this week

                          रायपुर : प्रदेश में अब तक 773.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                          रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 773.4...

                          KORBA : माँझीपारा के विद्यालय को मिला खेवइया, यहाँ के विद्यार्थी बनेंगे पढ़इया

                          युक्ति युक्तकरण से शिक्षिका की नियुक्ति से पढ़ाई हुई...

                          Related Articles

                          Popular Categories