छत्तीसगढ़ सरकार राम वन गमन पर्यटन परिपथ उत्सव 2022 मनाने जा करी है. इस संबंध में सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर 8, 9 और 10 अप्रैल को प्रदेश वासियों को इसमें शामिल होने का निमंत्रण दिया है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार 8, 9 और 10 अप्रैल को शिवरीनारायण में राम वन गमन पर्यटन परिपथ उत्सव 2022 का आयोजन करने जा रही है. इन तीन दिनों के उत्सव में शिवरीनारायण में कई तरह के आयोजन किए जाएंगे, जिसमें कई हस्तियां शांमिल होंगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राम वन गमन पर्यटन परिपथ उत्सव 2022 में शामिल होने के लिए आम जनता को भी न्यौता दिया है.
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा ‘ आप सभी 8, 9 और 10 अप्रैल को शिवरीनारायण में राम वन गमन पर्यटन परिपथ उत्सव 2022 में आमंत्रित हैं. राम वन गमन पर्यटन परिपथ- पौराणिक दंडकारण्य (छत्तीसगढ़) के जंगलों में अपने वनवास के दौरान भगवान राम, माता सीता और भगवान लक्ष्मण की स्मृतियों से जुड़े नौ स्थानों का प्रतिबिंब है. उत्सव में आप सभी शामिल हों.
क्या है पर्यटन परिपथ
बता दें राम वन गमन पर्यटन परिपथ एक नया धार्मिक पर्यटन सर्किट है, जो दंडकारण्य (वर्तमान छत्तीसगढ़) के जंगलों में अपने वनवास के दौरान भगवान राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण की पौराणिक यात्रा स्मृतियों से संबंधित नौ स्थानों को जोड़ता है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ सरकार जोरों से काम कर रही है. भूपेश सरकार का उद्देश्य इसके जरिए पौराणित स्मृतियों के संजोने के साथ ही प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाना है.
ये 9 स्थान हैं शामिल
राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना में सीतामढ़ी हरचौका (कोरिया), रामगढ़ (सरगुजा), शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा), तुरतुरिया (बलौदाबाजार), चंदखुरी (रायपुर), राजिम (गरियाबंद), सिहावा सप्तऋषि आश्रम (धमतरी), जगदलपुर (बस्तर) और रामाराम (सुकमा) में करोड़ों रुपए की लागत से पर्यटन की दृष्टि से विकास का कार्य किया जा रहा है.
