Tuesday, December 30, 2025

              बाढ़ में फंसे 6 स्कूली बच्चों का रेस्क्यू… बारिश के कारण टूटा दो गांव का संपर्क, SDRF ने मोटर बोट से पार कराई नदी

              DURG: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के डोड़की गांव में बाढ़ में फंसे 6 बच्चों को एसडीआरपीएफ ने रेस्क्यू कर लिया है। स्टूडेंट्स आमनेर नदी पार कर मुड़पार स्थित स्कूल गए थे। बारिश के बाद नदी का जलस्तर बढ़ने से ये स्कूल में ही थे। सूचना पर एसडीआरएफ दुर्ग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद मोटर बोट में बैठाकर इन्हें नदी पार कराया ।

              बोरी थाना अंतर्गत डोड़की और मुड़पार दो गांव है। दोनों गांव के बीच से आमनेर नदी गुजरती है। बारिश के दिनों में नदी का जल स्तर बढ़ जाने से दोनों गांव का संपर्क आपस में टूट जाता है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को सूचना मिली थी कि डोड़की गांव में मुड़पार के कुछ स्कूल बच्चे फंस गए हैं।

              नदी का जल स्तर बढ़ने से डोड़की स्थित स्कूल में फंस गए थे मुड़पार के बच्चे, एसडीआरएफ की टीम मोटर बोट में बैठाकर नदी पार कराया।

              नदी का जल स्तर बढ़ने से डोड़की स्थित स्कूल में फंस गए थे मुड़पार के बच्चे, एसडीआरएफ की टीम मोटर बोट में बैठाकर नदी पार कराया।

              नदी का जल स्तर बढ़ जाने से वो नदी नहीं पार कर पा रहे थे। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। 9 लोगों की टीम ने मिलकर नदी में मोटर बोट उतारा। इसके बाद गांव तक पहुंचे और वहां फंसे 6 बच्चों को बोट में बैठकर नदी पार कराया।

              ग्रामीणों का कुछ सामान भी ले जाती हुई एसडीआरएफ की टीम, डोड़की और मुड़पार गांव के बीच में है आमनेर नदी।

              ग्रामीणों का कुछ सामान भी ले जाती हुई एसडीआरएफ की टीम, डोड़की और मुड़पार गांव के बीच में है आमनेर नदी।

              बारिश में टूट जाता है दोनों गांव का संपर्क
              डोड़की गांव में शासकीय प्राथमिक शाला है। यहां मुड़पार के बच्चे भी पढ़ने जाते हैं। 5-6 दिन से स्कूल नहीं जाने पर उनके माता पिता ने नदी पार कराकर उन्हें स्कूल भेज दिया था। जब स्कूल की छुट्टी हुई तो देखा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। इसके बाद गांव के सरपंच ने तहसीलदार को फोन किया। तहसीलदार ने एसडीएम को बताया। इसके बाद एसडीएम ने एसडीआरएफ को फोन कर टीम को रेस्क्यू के लिए भेजा।


                              Hot this week

                              रायपुर : राज्यपाल डेका से उच्च शिक्षा मंत्री वर्मा ने सौजन्य भेंट की

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज लोकभवन में...

                              Related Articles

                              Popular Categories