Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाराजनांदगांव जिले की 4 सीटों का रिजल्ट... पूर्व सीएम रमन सिंह आगे,...

राजनांदगांव जिले की 4 सीटों का रिजल्ट… पूर्व सीएम रमन सिंह आगे, कांग्रेस-बीजेपी की सीधी टक्कर; 79 प्रत्याशी के किस्मत का फैसला

राजनांदगांव: जिले की 4 विधानसभा सीटें राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव और खुज्जी समेत छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर काउंटिंग 8 बजे शुरू हो गई। इस दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। बता दें राजनांदगांव जिले की 4 विधानसभा सीट पर पहले चरण में वोटिंग हुई थी।

मतगणना की शुरुआत में पहले डाक मत पत्र की गिनती की जाएगी। इसमें सरकारी कर्मचारी समेत दिव्यांग और बुजुर्गों के भी वोट शामिल हैं। इसके बाद EVM के वोट गिने जाएंगे।

राजनांदगांव जिले में पिछली बार तीन सीट पर कांग्रेस तो एक सीट पर बीजेपी की जीत हुई थी।

सीटमुकाबलापिछली जीत
राजनांदगांवडॉ. रमन सिंह (भाजपा) v/s गिरिश देवांगन (कांग्रेस)डॉ. रमन सिंह (भाजपा)
डोंगरगढ़विनोद खांडेकर (भाजपा) v/s हर्षिता स्वामी (कांग्रेस)भुनेश्वर सिंह बघेल (काग्रेंस)
डोंगरगांवभरत वर्मा (भाजपा) v/s दलेश्वर साहू (कांग्रेस)दलेश्वर साहू (कांग्रेस)
खुज्जीगीता घासीदास साहू (भाजपा) v/s भोलाराम साहू (कांग्रेस)छ्न्नी चंदू साहू (कांग्रेस)

राजनांदगांव की 4 सीटों पर 79 प्रत्याशी

राजनांदगांव जिले की चार सीटों पर 79 प्रत्याशी हैं। सबसे ज्यादा राजनांदगांव में 29, डोंगरगढ़-खुज्जी में 10-10 प्रत्याशी है। राजनांदगांव में सीधी टक्कर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन का है।

इसी तरह से खुज्जी विधानसभा में किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया है और 10 प्रत्याशी मैदान में है।

राजनांदगांव जिले में वोटिंग प्रतिशत – 81.86%

विधानसभा सीटवोटिंग प्रतिशत
राजनांदगांव79.13%
डोंगरगढ़81.93%
डोंगरगांव84.10%
खुज्जी82.43%

राजनांदगांव विधानसभा हाई प्रोफाइल सीट

राजनांदगांव विधानसभा हाई प्रोफाइल सीट है। यहां से बीजेपी से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन के बीच मुकाबला है। डोंगरगढ़ विधानसभा सीट में कांग्रेस की हर्षिता स्वामी बघेल और विनोद खांडेकर आमने-सामने हैं।

खुज्जी विधानसभा सीट में कांग्रेस के भोलाराम साहू और बीजेपी की गीतादास साहू के बीच चुनावी मुकाबला है। डोंगरगांव विधानसभा सीट में इस बार कांग्रेस के दलेश्वर साहू और बीजेपी के भरत वर्मा चुनावी मैदान में हैं।

राजनांदगांव विधानसभा

क्रमांकप्रत्याशीदल
1.गिरीश देवांगनकांग्रेस
2बिंदू फूलेबसपा
3डॉ. रमन सिंहबीजेपी
4ढालचंद्र साहूअंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया
5देबीलाल सिरमौरराष्ट्रीय जनसभा पार्टी
6प्रतिमा वासनिकरिपब्लिकन पक्ष
7फुलेश्वरी साहूशक्ति सेना
8मनीष देवांगनजोहार छत्तीसगढ़ पार्टी
9राजकुमारसमाजवादी पार्टी
10विमल अग्रवालआजाद जनता पार्टी
11वेंकट वर्माभारतीय शक्ति चेतना पार्टी
12गुरपीत सिंह चहलनिर्दलीय
13चंद्रमणि वर्मानिर्दलीय
14दीपालव राम टेकेनिर्दलीय
15प्रयाग साहूनिर्दलीय
16माखन यादवनिर्दलीय
17मूलचंद्र साहूनिर्दलीय
18मृत्यूंजय तिवारीनिर्दलीय
19युसूफ भाई मनिहारनिर्दलीय
20राकेश तिवारीनिर्दलीय
21राकेश यादवनिर्दलीय
22राजेंद्र कुमार भारतीनिर्दलीय
23राहुल जैननिर्दलीय
24रूपेश दास मानिकपुरीनिर्दलीय
25लोकनाथ साहूनिर्दलीय
26विजय साहूनिर्दलीय
27विरेंद्र दीवाननिर्दलीय
28विशेष धमगएनिर्दलीय
29सुदेश टीकमनिर्दलीय

डोंगरगढ़ विधानसभा

क्रमांकप्रत्याशीपार्टी
1बहादुर कुर्रेबीएसपी
2लोकनाथ भारतीजनता कांग्रेस छत्तीसगढ़
3विनोद खांडेकरबीजेपी
4हर्षिता स्वामी बघेलकांग्रेस
5नारायण जांगड़ेभारतीय शक्ति चेतना पार्टी
6रामसे राठौरआजाद जनता पार्टी
7विक्की कुमार चेलकराष्ट्रीय जनसभा पार्टी
8नितिन कुमार बंद्धेकरनिर्दलीय
9विनायक ढंगायेनिर्दलीय
10हेमकुमार सतनामीनिर्दलीय

खुज्जी विधानसभा

क्रमांकप्रत्याशीपार्टी
1गजेंद्र कुमार मंडावीबीएसपी
2गीता घासी साहूबीजेपी
3भोलाराम साहूकांग्रेस
4विनोद पूरमजनता कांग्रेस छत्तीसगढ़
5दीनूराम जांगड़ेराष्ट्रीय जनसभा पार्टी
6ललित कंवरहमर राज पार्टी
7चैनूराम जांगड़ेनिर्दलीय
8देवव्रत खोबरागड़ेनिर्दलीय
9रामशिला सोनबोइरनिर्दलीय
10संदीप मेश्रामनिर्दलीय

डोंगरगांव विधानसभा

क्रमांकप्रत्याशीपार्टी
1दलेश्वर साहूकांग्रेस
2भरतलाल वर्माबीजेपी
3मुकेश कुमार साहूजनता कांग्रेस छत्तीसगढ़
4छत्तर राम चंद्रवंशीनिर्दलीय
5नरेश मोटघरेगोंडवाना गणतंत्र पार्टी
6हिरदेराम साहूभारतीय शक्ति चेतना पार्टी
7मदनलाल टंडननिर्दलीय
8रमेश कुमार वर्मानिर्दलीय
9ललित कुमार मारकंडेनिर्दलीय
10विक्रम लहरेनिर्दलीय
11सुमित बंजारेनिर्दलीय
12हेमंत कुमार सिन्हानिर्दलीय



RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular