Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाबिलासपुर जिले की 6 सीटों का रिजल्ट: अमर अग्रवाल 28 हजार वोटों...

बिलासपुर जिले की 6 सीटों का रिजल्ट: अमर अग्रवाल 28 हजार वोटों से जीते… धरमलाल कौशिक पीछे, बीजेपी-कांग्रेस को 3-3 सीट पर बढ़त

बिलासपुर: जिले की 6 सीटों पर कोनी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंटिंग जारी है। डाक मतपत्र की काउंटिंग के बाद EVM के वोट गिने जा रहे हैं। जिले के कुल 108 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें बिलासपुर से 21, बिल्हा से 23, बेलतरा से 22, कोटा से 15, तखतपुर से 14 और मस्तूरी से 13 उम्मीदवार शामिल है।

कौन आगे, कौन पीछे और कौन जीते

सीटमुकाबलाआगे/पीछे/जीते
कोटाअटल श्रीवास्तव (कांग्रेस) v/s प्रबल प्रताप सिंह (बीजेपी) v/s डॉ. रेणु जोगी (JCCJ)अटल श्रीवास्तव 10 हजार वोट से आगे
तखतपुरधर्मजीत सिंह (बीजेपी) v/s रश्मि आशीष सिंह (कांग्रेस)धर्मजीत सिंह 14555 वोट से आगे
बिल्हाधरमलाल कौशिक (बीजेपी) v/s सियाराम कौशिक (कांग्रेस)धरमलाल कौशिक 3000 वोट से पीछे
बिलासपुरअमर अग्रवाल (बीजेपी) v/s शैलेष पांडेय (कांग्रेस)अमर 28 हजार वोट से जीते
बेलतरासुशांत शुक्ला (बीजेपी) v/s विजय केशरवानी (कांग्रेस)सुशांत शुक्ला 8593 वोट से आगे
मस्तूरीडॉ. कृष्णमूर्ति बांधी (बीजेपी) v/s दिलीप लहरिया (कांग्रेस)दिलीप लहरिया 10848 मतों से आगे

बिलासपुर जिले में पिछली बार 6 में से 3 बीजेपी, 1 जेसीसीजे और 2 सीट कांग्रेस जीती थी

सीटमुकाबलापिछली जीत
कोटाअटल श्रीवास्तव (कांग्रेस) v/s प्रबल प्रताप सिंह (बीजेपी) v/s डॉ. रेणु जोगी (JCCJ)डॉ. रेणु जोगी
तखतपुरधर्मजीत सिंह (बीजेपी) v/s रश्मि आशीष सिंह (कांग्रेस)रश्मि सिंह
बिल्हाधरमलाल कौशिक (बीजेपी) v/s सियाराम कौशिक (कांग्रेस)धरमलाल कौशिक (बीजेपी)
बिलासपुरअमर अग्रवाल (बीजेपी) v/s शैलेष पांडेय (कांग्रेस)शैलेष पांडेय
बेलतरासुशांत शुक्ला (बीजेपी) v/s विजय केशरवानी (कांग्रेस)रजनीश कुमार सिंह (बीजेपी)
मस्तूरीडॉ. कृष्णमूर्ति बांधी (बीजेपी) v/s दिलीप लहरिया (कांग्रेस)डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी (बीजेपी)



RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular