Friday, April 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बालिकाओं को की साइकिल वितरित...

कोरबा: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बालिकाओं को की साइकिल वितरित…

  • साइकिल पाकर स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट इंग्लिश स्कूल बालकों की बालिकाओं के चेहरे पर बिखरी मुस्कान

कोरबा (BCC NEWS 24): प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने आज स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट इंग्लिश स्कूल बालको नगर पहुंचकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना के तहत नवमीं से बारहवीं तक अध्ययनरत बालिकाओं को साइकिल वितरित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार सभी वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है। सरस्वती साइकिल योजना के तहत आज हमारी बेटियों के चेहरों पर मुस्कान दिख रही है। उन्होने बालिकाओं से कहा कि खूब मेहनत करो… खूब पढ़ो… खूब खेलों और जिले तथा परिवार का नाम रोशन करो। उन्होंने कहा कि आज के युग में शिक्षा ही ऐसा हथियार है जिसके बल पर दुनिया जीती जा सकती हैं। उन्होंने बेटियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि साईकिल के कई लाभ है। साईकिलिंग सभी व्यक्तियों को करनी चाहिए, यह सबसे बेहतर व्यायाम है और शारीरिक दक्षता बढ़ाती है। साईकिल मिलने से आपकी समय बचेगी और समय पर स्कूल आ सकेंगे, साथ ही माता पिता को भी बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने के झंझट से मुक्ति मिलेंगी। बच्चे अपने बीच राजस्व मंत्री को पाकर काफी खुश दिखाई दे रहे थे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि हमारे कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के सद्प्रयासों से ही बालको में आप सबकों  स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल की सौगात मिली हैं और अब गरीब वर्ग के बच्चों को भी गुणवत्तापरक अंग्रेजी में शिक्षा मिल पा रही है। आगे उन्होंने कहा कि बेटियां यदि शिक्षित होती है तो दो परिवार शिक्षित होता है, इसलिए बेटियांे को मन लगाकर पढ़ने की समझाईश दी और निरंतर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी बालको के अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एफ.डी. मानिकपुरी, पार्षद कृपाराम साहू, देवी दयाल सोनी, विकास डालमिया, आशीष राव, प्रभात डडसेना, पंचराम आदित्य, महेन्द्र थवाईत, मुन्ना खान, मनोज भारिया, मनोज अनंत, गिरधारी बरेठ, पियूष पाण्डेय, अजीत बर्मन, तुलेश्वर चौहान, गायत्री, पुष्पा, शशिलता, नूर आबदीन, जगन्नाथ थवाईत , कोमल जलतारे, शाहीदा खान, गौरी राठौर, तुलसी केंवट, सतीश रात्रे, भवानी साहू, ए.डी. जोशी सहित प्राचार्य मनोकांता पाल एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाये एवं काफी संख्या में विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular