Friday, March 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का जिला स्तरीय स्पर्धा का शुभांरभ करेंगे राजस्व मंत्री...

कोरबा: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का जिला स्तरीय स्पर्धा का शुभांरभ करेंगे राजस्व मंत्री…

  • छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का जिला स्तरीय स्पर्धा का शुभांरभ करेंगे राजस्व मंत्री
  • आज से छत्तीसगढी खेलों का रोमांच दिखेगा इंदिरा स्टेडियम में

कोरबा (BCC NEWS 24): जिलें में गत 6 अक्टूबर से प्रांरभ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का रोमांच धीरे-धीरे शबाब पर पहुंच रहा है। वार्ड स्तर से प्रारंभ इस ओलंपिक का जिला स्तर की स्पर्धा आज से प्रारंभ होने जा रहा है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल प्रातः 11 बजे प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में जिला स्तरीय स्पर्धा का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में निगम सभापति श्यामसुंदर सोनी, पार्षदगण, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष एवं सचिव आमंत्रित किये गये है। उक्त स्पर्धा 21 नवम्बर से 26 नवम्बर तक प्रत्येक दिन प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा।

इन खेलों का होगा रोमांच

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों में 14 छत्तीसगढ़ी खेलों का शामिल किया गया है, जिसमें 08 दलीय खेलों में गिल्ली डण्डा, पिट्ठूल, संखली, लंगड़ी दौड़ कबड्डी, खो-खो, रस्सी कुद, बांटी (कंचा)। एकल खेलों में 06 खेलों को शामिल किया गया है जिसमें रस्साकसी, कंचा, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद शामिल है, जो 18 वर्ष तक बालक, 18 वर्ष बालिका, 18से 40 वर्ष तक पुरूष, 18 वर्ष से 40 वर्ष तक महिला, 40 वर्ष से अधिक पुरूष एवं महिला खेल सकेंगे।

कार्यक्रम इस तरह होगा

21 नवम्बर 2022- 18 वर्ष तक बालक
22 नवम्बर 2022- 18 वर्ष तक बालिका
23 नवम्बर 2022- 18 से 40 वर्ष तक पुरुष
24 नवम्बर 2022- 18 से 40 वर्ष तक महिला
25 नवम्बर 2022- 40 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष वर्ग के लिए
26 नवम्बर 2022- 40 वर्ष से अधिक उम्र के महिला वर्ग के लिए
ज्ञातब्य हो कि जिलें में भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक गत 06 अक्टूबर 2022 से प्रारंभ होते हुए जोन स्तर एवं क्लटर स्तर की स्पर्धा के बाद आज 21 नवम्बर को जिला स्तर की स्पर्धा शुरू होगी।

महापौर ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा, दिये आवश्यक निर्देश

सोमवार से प्रारंभ होने वाले जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का जायजा लेने महापौर राजकिशोर प्रसाद रविवार को कार्यक्रम स्थल प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम पहुंचकर आवश्यक तैयारियों  का जायजा लिया और उपस्थित जिला खेल अधिकारी, व्यायाम शिक्षक एवं कलस्टर के अध्यक्षों से खेल तैयारी से संबंधित जानकारी ली और जिला स्तर के स्पर्धा में पूरी तैयारी करने के निर्देश दिये। उन्होनें  खिलाड़ियों के लिए स्वल्पाकार, शुद्ध पेयजल, भोजन, टेंट, साउण्ड सिस्टम एवं पुरूस्कार सहित मैदान में यातायात, सुरक्षा, चिकित्सा, साफ-सफाई एवं वाहन आदि की समुचित व्यवस्था के लिये उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर निगम सभापति श्यामसुंदर सोनी, अधिकारीगण, आर.के. साहू, के.आर. टंडन, दीनु पटेल, नवल उपाध्याय, विवेक नंद गोपाल, पुरूषोत्तम कंवर, पीयुष पाण्डये, कु. शमिष्ठा शर्मा, अखिलेश शुक्ला, पवन वर्मा, अनिल राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular