पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया है। लालू ने इसकी जानकारी फेसबुक पर पोस्ट करके दी।
तेजप्रताप यादव के एक महिला के साथ फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें वह एक लड़की के साथ दिख रहे हैं। यूजर्स तेजप्रताप की दूसरी शादी का दावा कर रहे हैं।
लालू यादव ने लिखा- उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है

लालू प्रसाद ने लिखा- ‘निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है।
ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।
अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद।
वायरल पोस्ट पर तेजप्रताप ने कहा था- अकाउंट हैक कर लिया गया

तेजप्रताप की यही फोटो वायरल हो रही है।
तेजप्रताप की नई रिलेशनशिप की चर्चा शनिवार शाम उनके फेसबुक अकाउंट से पोस्ट की गई एक तस्वीर से शुरू हुई। इसमें लिखा गया था कि, ‘मैं 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हूं।’
कुछ देर बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। पोस्ट के करीब 5 घंटे बाद तेजप्रताप ने अपने X अकाउंट से पोस्ट कर कहा कि मेरा अकाउंट हैक कर लिए गया है। ये फर्जी पोस्ट है और फोटो एडिट की गई है।
हालांकि उनके इस दावे के बाद 6 फोटो और दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें उनकी शादी से लेकर करवा चौथ मनाने तक के दावे किए जा रहे हैं।
7 फोटो वायरल, दावा- तेजप्रताप ने शादी की, लालू के बेटे बोले- फोटो एडिटेड

तेजप्रताप यादव की यह फोटो वायरल है। लड़की का नाम अनुष्का यादव बताया जा रहा है। वह पटना की रहने वाली है।

सेल्फी लेते दोनों की यह फोटो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि ठंड के दिनों की फोटो है।

तेजप्रताप और अनुष्का की यह फोटो भी काफी वायरल है।

तेजप्रताप की इस फोटो से दावा किया जा रहा है कि उन्होंने दूसरी शादी कर ली है। कुछ यूजर्स का दावा है कि फोटो करवा चौथ मनाने के दौरान की है। BCC NEWS 24 DOT COM ऐसे किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता।

लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप की यह फोटो वायरल है। अनुष्का माथे पर सुहाग की निशानी सिंदूर लगाए हुए हैं।

सोशल मीडिया पर अनुष्का की यह फोटो वायरल है। हाथ में मेहंदी और सिर पर राजद की टोपी पहनी दिख रही हैं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें तेजप्रताप यादव अनुष्का के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं।
पहली पत्नी की मां बोलीं- हमको पहले से पता था
तेजप्रताप यादव की शादी मई 2018 में पूर्व सीएम दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से हुई है। दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है।
फोटो वायरल होने के बाद मीडिया ने ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय को फोन किया, जो उनकी पत्नी (ऐश्वर्या की मां) पूनम राय ने रिसीव किया। उन्होंने कहा- हमको ये सब पहले से पता था। सब लोगों को पता है, इसमें छुपा क्या है। आगे नो कमेंट।

शनिवार शाम तेजप्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से ये पोस्ट की गई थी। अभी इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है। तेजप्रताप का दावा है कि उनका अकाउंट हैक किया गया था।
जानिए किसने क्या कहा….
तेजस्वी यादव बोले- बड़े भाई के निजी फैसलों पर सवाल नहीं
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि वह ऐसे मामलों को बर्दाश्त नहीं करते और उनकी पार्टी बिहार की जनता के लिए पूरी मेहनत से काम कर रही है। अगर बात मेरे बड़े भाई की है तो राजनीतिक जीवन और व्यक्तिगत जीवन अलग-अलग होते हैं। उन्हें अपने निजी फैसले लेने का पूरा हक है। वह स्वतंत्र हैं।
हमारी पार्टी के अध्यक्ष ने इस बारे में अपनी भावना स्पष्ट कर दी है और जबसे उन्होंने ऐसा कहा है, वो उनकी व्यक्तिगत भावना है। हम लोगों ने इस तरह की बातों पर कोई सवाल नहीं उठाया। कोई अपनी निजी जिंदगी में क्या कर रहा है, ये किसी से पूछकर नहीं करता। मुझे भी इस बारे में मीडिया के जरिए ही जानकारी मिली है।
वहीं रोहिणी ने लिखा-
जो परिवेश, परंपरा, परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं, उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं, जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण और परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता स्नेहआशीष वर्धन– नैतिकता के आधार पर लालू यादव ने मैसेज दिया है। उनका ये निजी मामला है। परिवार अपने स्तर से हैंडल करेगा।
भाजपा प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह– लालू प्रसाद और तेजस्वी का ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे उन्होंने ठगा नहीं। चाहे वह बिहार की जनता हो या उनका अपना परिवार। उन्होंने दोनों बेटों के बीच भेदभाव पैदा कर परिवार को बांटने का काम किया है।
तेजप्रताप की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
तेजप्रताप यादव और चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। इसकी सुनवाई हाईकोर्ट में भी हो चुकी है। सुलह की कोशिश कोर्ट ने की, लेकिन वह अब तक सफल नहीं रही है।
29 मई को फैमिली कोर्ट में सुनवाई की डेट है। तेजप्रताप की इस पोस्ट के बाद सुनवाई पर क्या असर पड़ सकता है।
इसे लेकर हाईकोर्ट के सीनियर वकील सर्वदेव सिंह से बात की। वे कहते हैं…
‘जब मामला कोर्ट में सब ज्यूडिश है। इस हालत में एक्स्ट्रा मेरिटल रिलेशन स्थापित करना या उसे सामने लाना अपराध की श्रेणी में आता है। अगर कोई सरकारी नौकरी में रहते हुए ऐसी हरकत करता है तो नौकरी से बर्खास्त किया जा सकता है।’
‘अगर तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव ने विवाह कर लिया है तो हिंदू मैरिज एक्ट में बिना तलाक लिए दूसरी शादी अवैध है। इसके तहत भी कोर्ट कार्रवाई कर सकता है।’
‘फैमिली कोर्ट में पूर्व से निर्धारित तिथि के पहले भी ऐश्वर्या फैमिली कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती हैं।’
5 दिन के मालदीव ट्रिप पर गए थे तेजप्रताप
तेजप्रताप यादव मालदीव ट्रिप से लौट आए हैं। वो 17 मई से 23 मई तक घूमने गए थे। उन्होंने शुक्रवार को अपने इंस्टा अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया था।
1.21 मिनट के इस वीडियो में वे काले रंग की हाफ पैंट और शर्ट पहने और कैप लगाए ध्यान की मुद्रा में दिख रहे हैं। इस दौरान बैकग्राउंड में ‘ऊं नमः शिवाय’ मंत्र बज रहा था।
वीडियो शेयर करते हुए तेजप्रताप ने इंग्लिश में पोस्ट लिखी। जिसका हिंदी में मतलब है- ‘शांति जीवन में बहुत जरूरी है। इसके बिना जीवन में अफरातफरी मच जाती है।’
लैंड फॉर जॉब केस में आरोपी तेजप्रताप यादव ने 14 मई को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से विदेश जाने की इजाजत मांगी थी। कोर्ट ने उन्हें 17 मई से 23 मई तक एक सप्ताह के लिए विदेश जाने की परमिशन दी थी।

मालदीव के एक रिसॉर्ट के कॉटेज में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ध्यान की मुद्रा में बैठे हुए।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पायलट की वर्दी में दिखे थे तेजप्रताप
ऑपरेशन सिंदूर के बाद 7 मई की रात तेजप्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर पायलट के यूनिफॉर्म में फोटो और पायलट ट्रेनिंग के सर्टिफिकेट शेयर किए थे।
पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा। जय हिंद।’

पायलट की यूनिफॉर्म में वायु सेना के जवानों के साथ तेजप्रताप। फोटो तेजप्रताप ने शेयर की है।

(Bureau Chief, Korba)