Saturday, September 28, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: छत्तीसगढ़- बाल अपराधियों का हंगामा.. बाल संप्रेक्षण गृह में...

BCC News 24: छत्तीसगढ़- बाल अपराधियों का हंगामा.. बाल संप्रेक्षण गृह में दुष्कर्म-हत्या की सजा काट रहे किशोरों ने मचाया उत्पाद; टीवी-कूलर, खिड़की-दरवाजे तोड़े; संस्था के अधिकारी-कर्मचारियों को दी गालियां

दुर्ग: बाल संप्रेक्षण गृह पुलगांव में रह रहे बाल अपराधियों ने वहां के परीविक्षा अधिकारी से जमकर गाली गलौज की। यहां चार अपराधियों ने उत्पाद मचाते हुए संप्रेक्षण गृह में रहे रहे दूसरे किशरों से गाली गलौज की और वहां टीवी, कूलर, दरवाजा, खिड़की, लाइट, बिजली बोर्ड, पंखा आदि को तोड़ डाला। परीविक्षा अधिकारी राम कुमार सूर्यवंशी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने धारा 294, 506, 186, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

बाल संप्रेक्षण गृह के परीविक्षा अधिकारी राम कुमार ने बताया कि 20 अप्रैल बुधवार दोपहर करीब 03:30 बजे प्लेस आफ सेफटी में रह रहे चार बाल अपराधी अचानक बाकी रह रहे बालकों से गाली गलौज करने लगे। जब राम कुमार ने उन्हें रोका तो वह उसके ऊपर भी हावी होकर उसके साथ भी गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दिया।

इस दौरान उन्होंने प्लेस आफ सेफटी में निवासरत बालकों के साथ हंगामा करते हुए वहां लगे दरवाजे खिड़की के साथ ही कूलर व अन्य समान को तोड़ डाला। इस चारों आरोपियों को शांत कराने के लिए संप्रेक्षण गृह का स्टॉफ भी कम पड़ता दिखा। लाख समझाने के बाद भी वह शांत नहीं हो रहे थे। उनका यह हंगामा कई घंटों तक चलता रहा।

चारो आरोपी गंभीर अपराध में काट रहे सजा

बाल संप्रेक्षण गृह में जिन चार युवकों ने हंगामा किया वह किशोर न्यायालय से सजा के तौर यहां रह रहे हैं। पुलगांव पुलिस रिकार्ड के मुताबिक चारों आरोपी वर्तमान में बालिग हो चुके हैं। उन्होंने नाबालिग रहते हुए हत्या, बलात्कार और जानलेवा हमला जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दिया है।

संस्था के कर्मचारियों के साथ भी की गाली गलौज

चारों आरोपियों ने मिलकर संस्था में कार्यरत कर्मचारी रामकुमार सूर्यवंशी परीवीक्षा अधिकारी, आलोक साहू परीवीक्षा अधिकारी, तामेश्वर साहू परीवीक्षा अधिकारी, प्रियंका महलवार परीवीक्षा अधिकारी, नर्मदा साहू परामर्शदाता, भोजराम साहू हाउस फादर, मालती देशमुख हाउस मदर, तुलेश्वरी देशमुख हाउस मदर, हरेश ध्रुवे हाउस फादर, हेमलता देषमुख पैरामेडिकल, लता रजक हाउस कीपर, आलोक कौशिक केयर टेकर, गुलशन निर्मलकर केयर टेकर, रोमन जोषी केयर टेकर, युवराज वर्मा रसोईया, कमल टंडन स्वच्छक आदि के साथ गाली गलौज की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular