Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़: जिले के सारबिला अकादमी में सुपरवाइजर भी होंगे अतिथि शिक्षक...

सारंगढ़-बिलाईगढ़: जिले के सारबिला अकादमी में सुपरवाइजर भी होंगे अतिथि शिक्षक…

सारंगढ़-बिलाईगढ़: कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के नेतृत्व में निःशुल्क कोचिंग सारबिला अकादमी सारंगढ़, बरमकेला और भटगांव के छात्र-छात्राओं के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर पद की भर्ती को मद्देनजर उनकी कोचिंग में तैयारी के लिए जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजरों को अतिथि शिक्षक के रूप में कक्षाएं लेने के लिए आदेशित किया है। यह कार्य उनके वर्तमान विभागीय दायित्वों के अतिरिक्त होगा। जिले के सारबिला अकादमी बरमकेला में 2, भटगांव में 2 और सारंगढ़ में 3 सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगाई गई है। सारबिला अकादमी सारंगढ़ में सुपरवाइजरों ने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी छात्र-छात्राओं की दी। इस अवसर पर अन्य अतिथि शिक्षक एवं सारबिला सारंगढ़ के समन्वयक सत्येन्द्र कुमार बसंत उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा सारबिला अकादमी जिले के युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के मद्देनजर अतिथि शिक्षकों एवं अन्य पाठ्य सामग्रियों के साथ निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की है। समय-समय पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों की पुस्तक, ब्रोशर जैसे-जनमन, संबल, न्याय के 4 साल आदि का भी वितरण किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular