Thursday, September 18, 2025

सरपंच और उपसरपंच के हाथ-पैर काटकर फेंकने की धमकी…. नक्सलियों ने कहा- ये दोनों माइंस और डेम निर्माण का कर रहे समर्थन, जनअदालत में करेंगे खड़ा

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में बस्तर के नारायणपुर जिले के एक नक्सल प्रभावित गांव के सरपंच और उप सरपंच को नक्सलियों ने उनके हाथ-पैर काटने की धमकी दी है। नक्सलियों का कहना है कि, माइंस और डेम निर्माण के लिए ये लोग सहयोग कर रहे हैं। इसलिए इन्हें जन अदालत के कटघरे में खड़ा किया जाएगा। नक्सलियों ने इलाके में भारी संख्या में बैनर-पोस्टर चस्पा कर धमकी दी है। फिलहाल पुलिस ने बैनर-पोस्टर को बरामद कर लिया है।

दरअसल, नक्सलियों ने गवाड़ी के आश्रित ग्राम गायतापरा में बैनर-पोस्टर चस्पा किया है। बैनर-पोस्टर के माध्यम से नक्सलियों ने बेसमेटा गांव के सरपंच और उपसरपंच को धमकी दी है। नक्सलियों का कहना है कि, ये दोनों माइंस का समर्थन किए हैं। माइंस की वजह से यहां के जल-जंगल-जमीन को भारी नुकसान पहुंचेगा। जिसके जिम्मेदार यही लोग होंगे। साथ ही नदियों का पानी रोकने के लिए एक विशाल डेम भी बनाया जा रहा है। नक्सली लीडर्स डेम का भी विरोध कर रहे हैं।

इससे पहले भी मिल चुकी है धमकी
यह पहली बार नहीं है कि, नक्सलियों ने माइंस के खिलाफ किसी जनप्रतिनिधि को धमकी दी है। इससे पहले भी नारायणपुर जिले में नक्सली इस तरह की करतूत कर चुके हैं। इसके अलावा कुछ दिन पहले नक्सलियों ने BJP के एक नेता की हत्या की थी। जिसपर माइंस का समर्थन करने का आरोप लगाया था। हालांकि, अब जिस सरपंच और उपसरपंच को धमकी मिली है वे काफी दहशत में हैं।

नक्सलियों का चल रहा जनपितुरी सप्ताह
जून के महीने में बस्तर में नक्सलियों का जनपितुरी सप्ताह चल रहा है। जनपितुरी सप्ताह के अंतर्गत नक्सली घटनाओं को अंजाम देते हैं। साथ ही गांव-गांव में ग्रामीणों की सभा लेते हैं। अपने मारे गए साथियों को श्रद्धांजलि भी देते हैं। इधर, अब पुलिस भी नक्सलियों के जनपितुरी सप्ताह को देखते हुए अलर्ट मोड पर है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories