Wednesday, September 17, 2025

रायपुर कोर्ट परिसर से स्कूटी चोरी… भीड़भाड़ वाले इलाके से मोपेड भी पार, दोनों मामलों में आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार; गाड़ी बरामद

RAIPUR: रायपुर पुलिस ने दोपहिया वाहनों की चोरी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की है। आरोपियों ने मौके का फायदा उठाकर गाड़ियों को भीड़भाड़ वाले इलाके से पार कर दिया था। मामला सिविल लाइन और गंज थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, 14 अप्रैल को रायपुर कोर्ट के बाहर से एक व्यक्ति की गाड़ी चोरी हो गई। पीड़ित मोहम्मद अदनान अपने किसी काम से कोर्ट आया हुआ था। उसने अपनी एक्टिवा को कोर्ट के बाहर पीछे की तरफ खड़ा किया था। इसके बाद वो अंदर चला गया था, जब वो लौटा, तो देखा कि उसकी गाड़ी गायब है। इसके बाद मोहम्मद अदनान ने सिविल लाइन थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खम्हारडीह निवासी आरोपी प्रदीप चिमनानी को गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइन पुलिस आरोपी पर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए चोरी की गाड़ी को रिकवर किया।

पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए चोरी की गाड़ी को रिकवर किया।

वहीं रायपुर के गंज थाना क्षेत्र में गाड़ी चोरी का एक और मामला सामने आया है। जिसमें जयंत मनवानी की हीरो माइस्ट्रो मोपेड बीच चौक से गायब हो गई। भीड़भाड़ होने के बावजूद चोर आसानी से नहरपारा झूलेलाल चौक के पास से गाड़ी उठाकर ले गया। इस पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गंज थाना पुलिस ने मिलकर कार्रवाई करते हुए आरोपी महेश निषाद को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी की मोपेड जब्त कर ली गई है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : नो वर्क-नो पे और सर्विस ब्रेक की होगी कार्यवाही

                                    कलेक्टर कोरबा ने ज्वाइनिंग न देने वाले शिक्षकों को...

                                    रायपुर : महासमुंद जिले में 57 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

                                    व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सिलेंडरों के दुरुपयोग का मामला रायपुर: कलेक्टर...

                                    रायपुर : अमृत सरोवर बना महिला सशक्तिकरण का माध्यम

                                    मछली पालन से आत्मनिर्भर हुईं महिलाएँ, 1.30 लाख रूपये...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories