नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार को एनकाउंटर चल रहा है। सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेर रखा है। सेना के सूत्रों ने बताया कि शुकरू के जंगलों में एनकाउंटर जारी है।
शोपियां में आज ही पहलगाम हमले में शामिल 3 पाकिस्तानी आतंकियों के पोस्टर जारी किए हैं। इन पर 20 लाख रुपए के इनाम रखा गया है।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी, सांबा, कुपवाड़ा और बारामूला में स्कूल बंद हैं। राजस्थान के जैसलमेर में भी यही स्थिति है।
सोमवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन दिखे थे। कुछ देर बाद सेना ने कहा कि दुश्मन के किसी ड्रोन की सूचना नहीं है। आज सभी स्थानों पर स्थिति सामान्य है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार रात 8 बजे स्पीच दी थी। उन्होंने ऑपरेशन की जानकारी दी, लेकिन कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई सिर्फ स्थगित है, बंद नहीं की गई है।
7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद पाकिस्तानी गोलाबारी में 6 आर्मी और 2 BSF के जवान शहीद हो चुके हैं, 59 घायल हैं। इसके अलावा 28 सिविलियंस की भी जान गई है।
कल 3 राज्यों में ड्रोन दिखे, आज हालात सामान्य

एयर डिफेंस सिस्टम ने पंजाब के पठानकोट से जालंधर की तरफ बढ़ रहे ड्रोन होशियारपुर में मार गिराए।

पाकिस्तानी फायरिंग से जिले के रिहाइशी इलाकों को काफी नुकसान हुआ था। सीजफायर के बाद हालात सामान्य हो गए हैं।

सांबा में सामान्य दिनों की चहल-पहल लौट रही है।

बॉर्डर से न लगने वाले रियासी जिले में स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं।


(Bureau Chief, Korba)