Tuesday, December 30, 2025

              अब तक 5562 सूकरों का किया जा चुका है टीकाकरण…

              • सूअरों में स्वाइन फिवर रोग से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान 23 मार्च से प्रारंभ होगा

              जशपुरनगर: सूअरों को स्वाइन फीवर रोग से बचाने हेतु विशेष टीकाकरण अभियान जिले में 23 मार्च 2023 से प्रारंभ किया गया है, जिसमें जशपुर जिले के समस्त विकास खंडों में विशेष दल बनाकर टीकाकरण कार्य संपन्न किया जा रहा है। पशु विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले को 32315 का लक्ष्य प्राप्त है, जिसमें अब तक 5562 सूअर का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वाईन फिवर सूअरों में होने वाला अत्यंत संक्रामक रोग है, जिसमें पशु को तेज बुखार के साथ त्वचा में गोल-गोल चकत्ते हो जाते हैं, पशु को बार-बार झटका आना, धीरे-धीरे पशु रोग के प्रकोप में आकर शारीरिक रूप से अत्यंत कमजोर हो जाता है तथा 15 दिवस के अंदर उसकी मृत्यु हो जाती है। जिससे सूकर पालक को आर्थिक नुकसान होता है।

              उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. ए. के. मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्वाइन फीवर रोग का कोई निश्चित उपचार नहीं है, टीकाकरण ही इस बीमारी से बचाव के लिए सर्वोत्तम उपाय है। उन्होंने सभी सूअर पालकों से अपने पशुओं को स्वाइन फीवर टीका लगवाने का आग्रह किया गया है। रोग से ग्रसित हो जाने पर पशुओं को पशु चिकित्सक के परामर्श पर दवा देने के लिए कहा है।


                              Hot this week

                              रायपुर : भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर का 01 जनवरी को होगा भूमिपूजन

                              उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने लिया तैयारियों का...

                              रायपुर : नगरी अंचल में हरित क्रांति की नींवः फुटहामुड़ा नहर से 22 गांवों को मिलेगी स्थायी सिंचाई

                              रायपुर: धमतरी जिले के नगरी विकासखंड में बहुप्रतीक्षित फुटहामुड़ा...

                              Related Articles

                              Popular Categories