Monday, October 6, 2025

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर परफॉर्मेंस से टॉप 2 में आए अभिषेक शर्मा, ICC की टी-20 रैंकिंग जारी, 38 स्थान की छलांग लगाई

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ICC की टी-20 रैंकिंग में नंबर-2 पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन के बाद उन्होंने 829 रेटिंग पॉइंट्स की छलांग लगाई। टॉप पर ट्रैविस हेड और तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा रहे। उन्हें एक अंक का नुकसान हुआ है।

ICC ने बुधवार को नई रैंकिंग जारी की। टी-20 की बॉलिंग रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती को तीन स्थान का फायदा हुआ है। अब वे 5वें से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वरुण के 705 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि इंग्लैंड के राशिद खान 705 अंक के साथ दूसरे और वेस्टइंडीज के अकील हुसैन (707 अंक) पहले स्थान पर हैं। टी-20 की ऑलराउंडर्स रैंकिंग के टॉप-10 में बदलाव नहीं हुआ है।

इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर परफॉर्मेंस से टॉप 2 में आए अभिषेक

अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी-20 मैच में 135 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके और 13 छक्के लगाए। अभिषेक ने महज 37 गेंद पर सेंचुरी पूरी कर ली थी। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे

इंग्लैंड के खिलाफ 14 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे वरुण को बॉलर्स रैंकिंग में 3 स्थान का फायदा हुआ है। अब वे छठे पायदान से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। टी-20 सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस से उन्हें 6 फरवरी से शुरू हो रहे वनडे सीरीज के लिए भी चुना गया है।

हार्दिक नंबर-1 पर कायम, तीसरे टी-20 में फिफ्टी लगाई

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टी-20 ऑलराउंडर्स रैंकिंग के पहले पायदान पर बने हुए हैं। उन्होंने चौथे टी-20 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी। पंड्या ने 30 बॉल पर 53 रन की पारी खेली थी।

टेस्ट रैंकिंग

स्मिथ टॉप-5 में आए, टॉप-10 में 2 भारतीय

टेस्ट की टीम रैंकिंग के टॉप-10 में बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, बैटिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 784 अंक लेकर 5वें स्थान पर आ गए हैं। उन्हें तीन स्थान का फायदा हुआ। वहीं, ट्रैविस हेड 2 अंक के नुकसान के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 773 अंक हैं। इस सूची के टॉप-10 में यशस्वी जायसवाल चौथे और ऋषभ पंत 9वें नंबर पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह (908 अंक) टॉप पर कायम हैं। जबकि रवींद्र जडेजा 745 अंक के साथ 9वें नंबर पर आ गए हैं। कगिसो रबाडा (837 अंक) दूसरे स्थान पर हैं।

वनडे रैंकिंग

रोहित-गिल और कोहली टॉप-5 में शामिल, बाबर टॉप पर

वनडे की टीम रैंकिंग के टॉप-10 में बदलाव नहीं हुआ है। इस फॉर्मेट की बैटिंग रैंकिंग भी पिछले हफ्ते जैसी है। वनडे की बॉलिंग रैंकिंग में कुलदीप यादव (665 अंक) दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, महीश तीक्षणा 663 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्हें 4 स्थान का फायदा हुआ। इसमें बुमराह (645 अंक) को एक स्थान का नुकसान हुआ। वनडे के ऑलराउंडर्स रैंकिंग में बदलाव नहीं हुआ।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories