Monday, November 3, 2025

              स्पोर्ट्स डेस्क: बाबर आजम टी-20 में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने, विराट कोहली को पीछे छोड़ा, पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका से 2-1 से सीरीज जीती

              स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारत के विराट कोहली को पीछे छोड़ा। बाबर 40वीं बार 50 से ज्यादा रन बनाए और विराट 39 बार ऐसा कर चुके हैं।

              शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में बाबर ने 47 गेंदों पर 68 रन (9 चौके) की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली।

              यह बाबर का 37वां टी-20 अर्धशतक था और मई 2024 के बाद उनकी पहली फिफ्टी रही।

              साउथ अफ्रीका 139 रन पर सिमटी

              टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली पाकिस्तान टीम का यह निर्णय बिल्कुल सही साबित हुआ। साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 139 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 34 और कॉर्बिन बॉश ने 30 रन बनाए।

              शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए

              पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में क्विंटन डी कॉक और लुआन-द्रे प्रिटोरियस को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया।

              शाहीन शाह अफरीदी ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लिए।

              शाहीन शाह अफरीदी ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लिए।

              उस्मान तारिक ने डेब्यू किया

              फहीम अशरफ और डेब्यू करने वाले उस्मान तारिक ने दो-दो विकेट हासिल किए। उस्मान ने 26 रन देकर डिवाल्ड ब्रेविस को आउट कर पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। वहीं, सलमान मिर्जा और मोहम्मद नवाज को एक-एक विकेट मिला।

              उस्मान तारिक ने अपने डेब्यू में दो विकेट लिए।

              उस्मान तारिक ने अपने डेब्यू में दो विकेट लिए।

              बाबर की पारी ने दिलाई जीत

              140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत धीमी रही, लेकिन बाबर आजम ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिलाई। बाबर ने अपनी पारी में तीन लगातार चौके भी लगाए। कप्तान सलमान आगा ने 33 रन, जबकि ओपनर साहिबजादा फरहान ने 18 गेंदों पर 19 रन बनाए।

              हालांकि पाकिस्तान के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। सईम अयूब और मोहम्मद नवाज शून्य पर आउट हुए। अयूब टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने उमर अकमल की बराबरी की है। दोनों 10 बार डक पर आउट हुए हैं। अयूब ने यह आंकड़ा 49 पारियों में, जबकि अकमल ने 79 पारियों में हासिल किया था। साउथ अफ्रीका की ओर से कॉर्बिन बॉश और लिजार्ड विलियम्स ने दो-दो विकेट झटके।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ की 25 वर्षों की विकास यात्रा को देखने पहुंच रहे है बड़ी संख्या में लोग

                              जनसम्पर्क स्टॉल बना आकर्षण का केंद्ररायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य के...

                              रायपुर : राज्योत्सव में सीताफल से पल्प और आइसक्रीम बनाने का प्रदर्शन

                              महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने प्रशिक्षण महात्मा गाँधी उद्यानिकी विश्वविद्यालय...

                              रायपुर : 25 वर्षों की यह यात्रा गर्व और नए संकल्प का अवसर है – राज्यपाल डेका

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित...

                              Related Articles

                              Popular Categories