Monday, October 6, 2025

स्पोर्ट्स डेस्क: दूसरे वनडे में इंग्लैंड 304 रन पर ऑलआउट, रूट-ब्रूक ने ठोके अर्धशतक

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड ने भारत को दूसरे वनडे में 305 रन का टारगेट दिया है। इंग्लिश टीम 49.5 ओवर में 304 रन पर ऑलआउट हो गई। कटक के बाराबाती स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी।

इंग्लैंड से बेन डकेट ने 65 और जो रूट ने 69 रन बनाए। बाकी बैटर्स फिफ्टी नहीं लगा सके। कप्तान जोस बटलर ने 34, हैरी ब्रूक ने 31 और फिल सॉल्ट ने 26 रन बनाए। भारत से रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। हर्षित राणा, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जिमी ओवरटन, मार्क वुड, गस एटकिंसन, आदिल राशिद और साकिब महमूद।

हाइलाइट्स

  • रोहित शर्मा बतौर कप्तान 50वां मैच खेल रहे
  • विराट कोहली 14 हजार रन से 94 रन दूर हैं
  • वरुण चक्रवर्ती ने 33 साल में अपना वनडे डेब्यू किया


                                    Hot this week

                                    रायपुर : खर्रानाला स्टापडेम निर्माण कार्य के लिए मिली प्रशासकीय स्वीकृति

                                    रायपुर: राज्य शासन ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखंड शंकरगढ़...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1182.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1182.4...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories