Wednesday, October 29, 2025

              Sports Desk: भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टी-20 बारिश के कारण बेनतीजा, केवल 58 गेंदों का खेल हुआ, इंडिया ने एक विकेट पर 97 रन बना लिए थे

              कैनबरा: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। कैनबरा में बुधवार को बार-बार हो रही बारिश के कारण दो बार खेल रोकना पड़ा। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।

              आखिरी बार जब खेल रोका गया था, तब भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवर में एक विकेट खोकर 97 रन बना लिए थे। शुभमन गिल 37 और कप्तान सूर्यकुमार यादव 39 रन पर नाबाद रहे। अभिषेक शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन एलिस ने टिम डेविड के हाथों कैच कराया।

              इससे पहले टीम इंडिया को 3 वनडे की सीरीज में 1-2 की हार झेलनी पड़ी, टीम ने सिडनी वनडे 9 विकेट से जीता था। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 121 और विराट कोहली ने 74 रनों की नाबाद पारियां खेली थीं।

              प्लेइंग-11

              भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

              ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मार्कस स्टोयनिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेजलवुड।


                              Hot this week

                              रायपुर : जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा राज्योत्सव – मुख्य अतिथि होंगे राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा

                              कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक ने तैयारियों का लिया जाएगारायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य...

                              KORBA : राज्योत्सव का आयोजन 02 से 04 नवंबर तक

                              उद्योग मंत्री श्री लखन लाल मुख्य अतिथि के रूप...

                              Related Articles

                              Popular Categories