होबार्ट: भारत ने तीसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।
होबार्ट में भारतीय टीम ने 187 रन का टारगेट 18.3 ओवर में 5 विकेट पर चेज कर लिया। वॉशिंगटन सुंदर 23 बॉल पर 49 और जितेश शर्मा 13 बॉल पर 22 रन पर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया से नाथन एलिस ने 3 विकेट झटके।
इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए। टिम डेविड ने 38 बॉल पर 74 रन की आक्रामक पारी खेली। जबकि मार्कस स्टोयनिस ने 39 बॉल पर 64 रन बनाए।
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके। वरुण चक्रवर्ती को 2 सफलता मिली। शिवम दुबे ने एक विकेट लिया। अर्शदीप प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
5 मैचों की सीरीज में बराबरी पर आया भारत
भारत 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गया है। वह दूसरा मैच 4 विकेट से गंवाने के बाद 0-1 से पिछड़ गया था। पहला टी-20 बारिश में धुल गया था। चौथा मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने 73 रन पर गंवा दिए थे 4 विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। टीम ने एक रन पर ट्रैविस हेड (6 रन) और 14 रन पर जोश इंग्लिस (एक रन) का विकेट गंवा दिया था। ऐसे में कप्तान मिचेल मार्श (11 रन) ने टिम डेविड के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने 35 बॉल पर 59 रनों की साझेदारी की।

अर्शदीप सिंह ने ट्रैविस हेड को पहले ओवर में पवेलियन भेजा।
मार्श और टिम डेविड की साझेदारी को भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 9वें ओवर में तोड़ा। इतना ही नहीं, लगातार 2 बॉल पर विकेट लेकर भारत की वापसी कराई। चक्रवर्ती मिचेल मार्श को कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया। फिर मिचेल ओवेन (जीरो) को बोल्ड किया।

वरुण चक्रवर्ती ने 9वें ओवर में लगातार दो विकेट झटके।
डेविड-स्टोयनिस की फिफ्टी, ऑस्ट्रेलिया ने 187 का टारगेट दिया
73 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद टिम डेविड ने तेजी से रन बनाने शुरू किया। उन्होंने 38 बॉल पर 74 रन की पारी खेली। इस पारी ने भारत का स्कोर 100 पार कराया। उन्होंने मार्कस स्टोयनिस के साथ 27 बॉल पर 45 रन जोड़े। यहां टिम डेविड के 74 रन पर आउट होने के बाद स्टोयनिस ने मैथ्यू शॉर्ट के साथ 39 बॉल पर 64 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को अर्शदीप सिंह ने पारी के आखिरी ओवर में तोड़ा। उन्हें मैच में 3 विकेट झटके।
भारत ने पावरप्ले में बनाए 64 रन
187 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया से बेहतर रही। हालांकि, टीम ने ओपनर्स के विकेट भी गंवा दिए। भारतीय टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर में 64 रन बनाने में अभिषेक शर्मा (25 रन) और शुभमन गिल (12 रन) के विकेट गंवा दिए।
मिडिल ऑर्डर में छोटी-छोटी पारियां से जीता भारत
पावरप्ले में दो विकेट गंवाने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 11 बॉल पर 24 रनों की तेज, लेकिन अहम पारी खेली। उनकी पारी में दो छक्के और एक चौका शामिल रहा। मिडिल ऑर्डर में भारतीय टीम से तिलक वर्मा ने 29, अक्षर पटेल ने 17 और वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 49 और जितेश शर्मा ने 22 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत तक पहुंचाया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोयनिस, जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, शॉन एबट।

(Bureau Chief, Korba)




