Wednesday, January 15, 2025
              Homeखेलकूदस्पोर्ट्स डेस्क: नए कोच की कोचिंग में 3 सीरीज हारा भारत, अगर...

              स्पोर्ट्स डेस्क: नए कोच की कोचिंग में 3 सीरीज हारा भारत, अगर चैंपियंस ट्रॉफी भी हारे तो गौतम गंभीर से कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर सकती है BCCI

              स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया अगर चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीत सकी तो कोच गौतम गंभीर को हटाया जा सकता है। घर में न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद गंभीर की आलोचना हो रही है। BCCI रिव्यू मीटिंग में भी उनके भविष्य पर चर्चा की गई।

              PTI की रिपोर्ट अनुसार, गंभीर के कोचिंग करियर का फैसला पूरी तरह से अब अगले ICC टूर्नामेंट के नतीजे पर ही टिका हुआ है। इतना ही नहीं, अगर टीम चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीत सकी तो सीनियर प्लेयर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के करियर पर भी गाज गिर सकती है।

              गंभीर की कोचिंग में 3 सीरीज हारा भारत

              गौतम गंभीर ने पिछले साल अगस्त में ही टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभाला। उनकी कोचिंग में टीम 2 टी-20 सीरीज और बांग्लादेश से एक टेस्ट सीरीज ही जीत सकी। भारत को इस दौरान श्रीलंका में वनडे सीरीज के साथ न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज भी गंवानी पड़ी।

              रिपोर्ट्स के अनुसार, गंभीर टीम से सुपरस्टार कल्चर खत्म करना चाहते हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर प्लेयर भी उनकी कोचिंग में आउट ऑफ फॉर्म नजर आए। जिसके बाद दोनों के संन्यास लेने की अटकलें भी तेज हो गईं। माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में 1-3 से सीरीज हारने के बाद सीनियर प्लेयर्स और गंभीर के बीच कुछ मुद्दों के लेकर बहस भी हुई।

              कॉन्ट्रैक्ट से पहले खत्म हो सकता गंभीर का करियर

              BCCI के सीनियर सोर्स ने PTI को बताया, ‘अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी तो कोच का करियर भी खत्म हो सकता है। उनका कॉन्ट्रैक्ट 2027 वर्ल्ड कप तक के लिए हैं, लेकिन नतीजे बेहतर नहीं मिले तो उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से पहले ही निकाल दिया जाएगा।

              खेल में नतीजे मिलना बहुत जरूरी है और गंभीर ने अपने छोटे कोचिंग करियर में बहुत अच्छे नतीजे नहीं दिए हैं।’ ऑस्ट्रेलिया में टीम की परफॉर्मेंस के बाद BCCI ने रिव्यू मीटिंग भी की। जिसमें सामने आया कि गंभीर और सीनियर प्लेयर्स की राय अलग-अलग जा रही है।

              सुपरस्टार कल्चर खत्म करना चाहते हैं गंभीर

              BCCI सोर्स ने कहा, ‘गंभीर टीम इंडिया के सुपरस्टार कल्चर को खत्म करने पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने इसे खत्म करने के लिए सख्त कदम भी उठाए, जो सीनियर प्लेयर्स को पसंद नहीं आए।

              गंभीर जब दिल्ली रणजी ट्रॉफी टीम के कप्तान थे, तब टीम को अपना होम मैच रोशन-आरा ग्राउंड पर खेलना था। यह मैदान दिल्ली के नॉर्थ-वेस्ट में मौजूद था, जहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार थी। तब टीम के बड़े भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि टीम को जामिया मिलिया इस्लामिया के मैदान पर खेलना चाहिए। क्योंकि बड़े खिलाड़ी का घर जामिया मैदान के पास था। गंभीर ने उनकी ख्वाहिश नहीं मानी और अब वह टीम इंडिया में भी इस कल्चर को खत्म करना चाहते हैं।’

              स्टार प्लेयर्स की डिमांड से खुश नहीं थे गंभीर

              PTI के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान कुछ स्टार प्लेयर्स ने होटल और प्रैक्टिस टाइमिंग के लिए अपनी चॉइस बताई थी। जो गंभीर को पसंद नहीं आई। दूसरी ओर, सीनियर प्लेयर्स और गंभीर के बीच कम्यूनिकेशन गैप की बातें भी सामने आईं।

              सिलेक्शन कमेटी भी गंभीर से नाराज है

              रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल सिलेक्शन कमेटी के कुछ सदस्य भी गंभीर से नाराज हैं। वे नहीं चाहते कि टीम सिलेक्शन में गंभीर अपनी चलाएं। एक पूर्व सिलेक्टर ने यहां तक कह दिया है कि गंभीर का अप्रोच पूर्व कोच ग्रेग चैपल की तरह ही है।

              चैपल 2005 में टीम इंडिया के कोच बने थे। उनकी कोचिंग का तरीका भी सीनियर प्लेयर्स को पसंद नहीं आया था, जिसके बाद खिलाड़ियों और कोच के बीच अनबन की बातें सामने आने लगी थीं। चैपल जब कोचिंग छोड़कर गए तो इंडियन क्रिकेट बैकफुट पर जा चुका था।

              सिलेक्शन कमेटी के साथ मौजूद था गंभीर का असिस्टेंट

              BCCI अधिकारी ने कहा, बोर्ड इस बात से भी नाराज है कि ऑस्ट्रेलिया में सिलेक्शन कमेटी के साथ गंभीर का पर्सनल असिस्टेंट मौजूद था। सिलेक्टर्स जहां भी जा रहे थे, गंभीर का PA उनके साथ घूम रहा था। जिस कारण सिलेक्टर्स खुलकर चर्चा भी नहीं कर पा रहे थे। पर्सनल असिस्टेंट को टीम मेंबर्स के साथ होटल में रुकवाया भी क्यों जा रहा था?

              गौतम गंभीर के मैनेजर गौरव अरोड़ा (बाएं) ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान सिलेक्टर्स के साथ घूमते नजर आ रहे थे। उन पर एक्शन भी लिया जा सकता है।

              गौतम गंभीर के मैनेजर गौरव अरोड़ा (बाएं) ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान सिलेक्टर्स के साथ घूमते नजर आ रहे थे। उन पर एक्शन भी लिया जा सकता है।

              19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी

              BCCI अधिकारी के नजरिए से एक बात तो साफ है कि बोर्ड गंभीर और उनके तरीकों से बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं है। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगी। इसके बाद टीम सीधे जून में इंग्लैंड जाकर 5 टेस्ट की सीरीज खेलेगी। यानी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद गंभीर अगर हटाए गए तो नया कोच चुनने के लिए बोर्ड के पास करीब 3 महीने का समय रहेगा।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular