Thursday, August 21, 2025

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय ओपनर शुभमन गिल ICC वनडे रैकिंग में नंबर-1 बैटर बने, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय ओपनर शुभमन गिल ICC वनडे रैकिंग में नंबर-1 बैटर बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ा। गिल पिछले हफ्ते दूसरे स्थान पर थे। ICC ने बुधवार को ताजा रैकिंग जारी की। वहीं, बॉलिंग में श्रीलंका के महीश तीक्षणा अफगानिस्तान के राशिद खान को पीछे छोड़कर टॉप पर आ गए हैं।

बैटिंग रैकिंग में चार भारतीय बल्लेबाज टॉप-10 में हैं। कप्तान रोहित शर्मा तीसरे और विराट कोहली छठे स्थान पर बने हुए है। श्रेयस अय्यर को एक स्थान का फायदा हुआ है, वे नौवीं पॉजिशन पर पहुंच गए हैं।

गिल दूसरी बार वनडे मे नंबर-1 बने

गिल की यह फोटो 12 फरवरी की है, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक लगाया था।

गिल की यह फोटो 12 फरवरी की है, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक लगाया था।

गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती दो वनडे मैचों में अर्धशतकीय और तीसरे में शतकीय पारी खेली थी, इसका फायदा उन्हें मिला है। उन्होंने तीन मैचों में 259 रन बनाए थे। यह दूसरी बार है जब गिल ने वनडे क्रिकेट में नंबर-1 रैंकिंग हासिल की है। उन्होंने 2023 में मेंस वनडे वर्ल्ड कप के बीच में बाबर को पीछे छोड़कर टॉप रैंक हासिल किया था।

तीक्षणा टॉप पर पहुंचे

बॉलर्स रैंकिंग में श्रीलंका के स्पिनर महीश तीक्षणा टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के राशिद खान को पीछे छोड़ दिया है। बॉलर्स रैंकिंग में टॉप-10 में दो भारतीय कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज हैं। कुलदीप को एक स्थान का फायदा हुआ है। सिराज 10वें स्थान पर बने हुए है।

ऑलराउंडर्स रैंकिंग एक भारतीय

वनडे के ऑलराउंडर्स रैंकिंग के टॉप-5 में बदलाव नहीं हुआ। टॉप-10 में केवल एक भारतीय रवींद्र जडेजा शामिल हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी टॉप पर बरकरार हैं।



                          Hot this week

                          Related Articles

                          Popular Categories