Saturday, January 31, 2026

            Sports Desk: अंडर-19 वर्ल्डकप में भारत की लगातार तीसरी जीत, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया; आयुष म्हात्रे की फिफ्टी, वैभव सूर्यवंशी ने 23 बॉल पर 40 रन बनाए; अंबरीश को 4 विकेट

            Sports Desk: भारत ने जिम्बाब्वे के बुलावायो में चल रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। टीम ने शनिवार को न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया। भारतीय टीम ने 130 रन का संशोधित लक्ष्य 13.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया।

            कप्तान आयुष म्हात्रे ने 27 बॉल पर 53 रन की पारी खेली। उनकी पारी में 2 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। आयुष के अलावा, वैभव सूर्यवंशी ने 23 बॉल पर 40 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। दोनों में फिफ्टी पार्टनरशिप हुई।

            टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 36.2 ओवर में 135 रन पर ऑलआउट हो गई। आरएस अंबरीश ने 4 विकेट झटके। जबकि हेनिल पटेल को 3 विकेट मिले। न्यूजीलैंड से कैलम सैमसन ने नाबाद 37 और सेल्विन संजय ने 28 रन की पारियां खेलीं। दोनों ने 8वें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की।

            वैभव ने सरफराज खान को पीछे छोड़ा

            वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की सूची में सरफराज खान को पीछे छोड़ दिया है। वैभव अब छठे नंबर पर हैं। वैभव के नाम 1087 रन हो गए हैं। जबकि सरफराज के नाम 1080 रन हैं।

            बारिश के कारण 37-37 ओवर का मैच

            न्यूजीलैंड ने भारत को 136 रन का टारगेट दिया था, जिसे रिवाइज्ड करके 130 रन कर दिया गया। क्योंकि, बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ। फिर इसे रोकना भी पड़ा था।

            दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

            भारत- आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद इनान, हेनिल पटेल, खिलन पटेल।

            न्यूजीलैंड- टॉम जोन्स (कप्तान), आर्यन मान, ह्यूगो बोग, स्नेहित रेड्डी, मार्को विलियम एल्पे (विकेटकीपर), जैकब कॉटर, जसकरन संधू, कैलम सैमसन, फ्लिन मोरे, सेल्विन संजय, मेसन क्लार्क।


                          Hot this week

                          KORBA : अटल वयो अभ्युदय योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी मोतियाबिंद से मुक्ति

                          कलेक्टर ने मोतियाबिंद रोगियों के त्वरित चिन्हांकन के दिए...

                          रायपुर : जल जीवन मिशन से बदली ग्राम गुण्डरदेही की दिशा और दशा

                          रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना...

                          Related Articles

                          Popular Categories