Wednesday, October 29, 2025

              Sports Desk: रोहित शर्मा पहली बार दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बने, 38 साल की उम्र में रचा इतिहास, शुभमन गिल तीसरे नंबर पर फिसले

              Sports Desk: पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा करियर में पहली बार दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं। ICC ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की। इससे पहले शुभमन गिल नंबर-1 थे। रोहित 781 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंचे हैं।

              38 साल, 182 दिन के रोहित वनडे रैंकिंग के सबसे उम्रदराज नंबर-1 भी बने हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर (38 साल, 73 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा है।

              रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में शतकीय पारी खेली थी और भारत को जीत दिलाई थी। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज में 101 की औसत से 202 रन बनाए थे।

              रोहित वनडे में टॉप पर पहुंचने वाले 5वें भारतीय

              रोहित शर्मा भारत के पांचवें ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे रैंकिंग में नंबर-1 रैंक हासिल की है। रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली और शुभमन गिल टॉप पर पहुंच चुके हैं।

              कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ

              विराट कोहली ने तीसरे वनडे में 74 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। अब वह 725 रेटिंग अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं। श्रेयस अय्यर ने एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में भारत के लिए अर्धशतक लगाया और वह एक स्थान ऊपर (10वें से 9वें) पहुंच गए हैं।

              राशिद खान टॉप वनडे बॉलर

              वनडे बॉलिंग रैंकिंग में जोश हेजलवुड दो स्थान ऊपर चढ़कर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं, लेकिन भारत के कुलदीप यादव छठे से सातवें स्थान पर खिसक गए हैं। स्पिनर एडम जम्पा ने दूसरे भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे में चार विकेट लिए और वह भी दो पायदान ऊपर (अब 12वें स्थान पर) पहुंच गए हैं। वहीं, अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान बॉलिंग रैकिंग में टॉप पर बने हुए हैं।

              उमरजई ऑलराउंडर्स में टॉप पर कायम

              अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई 334 पॉइंट्स के साथ ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। उनके पीछे जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा 302 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। टॉप-8 ऑलराउंडर्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories